Zomato Buy Blinkit: दोस्तों जोमैटो (Zomato ) के बोर्ड ने online grocery store Blinkit को खरीदने के लिये हरी झंडी दिखा दी है. जोमैटो (Zomato ) 4447 करोड़ में Blinkit जिसका पुराना नाम Grofers था उसको खरीदने के लिये तैयार है. इस कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज के पास रेग्युलेटरी फाइलिंग में ये बता दिया है. दोस्तों जोमैटो खाने पीने के सामान को ऑनलाइन घर तक पहुंचाने वहीँ Blinkit online grocery का सामान पहुंचाने का कार्य करती है.
मित्रों जोमैटो (Zomato ) लगभग 4,447 करोड़ रुपये में Blinkit को खरीदने वाली है जो Blinkit के पुराने वैल्यू से लगभग 43 % कम है. उस समय Blinkit की मार्केट कीमत लगभग 1 अरब डॉलर बतायी गयी थी और blinkit को यूनिकॉर्न का दर्जा दिया गया था. जोमैटो और टाइगर ने लगभग 120 मिलियन Blinkit में लगाए थे.
ये भी कहा जा रहा है इस खरीद से जोमैटो (Zomato ) को तगड़ा फायदा होने वाला है. कंपनी को grocery सेक्टर में अपना पैर जमाने में मदद मिलेगी. लेकिन zomato को bigbasket, reliance जैसी कंपनी से चुनौती भी मिलने वाली है जो पहले से इस क्षेत्र में बनीं हुई है. Friday को zomato का शेयर 1.37 प्रतिशत की उड़ान के साथ 70 रुपये पर बंद हुआ था. पर zomato अभी भी अपने issue प्राइस 76 से नीचे ही चल रहा है. इस का मार्केट कैप 55,509 करोड़ रुपये हुआ है. जोमैटो का शेयर 169 रुपये तक पहुंच चुका है लेकिन फिर भारी गिरावट हुई है.
ये भी पढ़ें:-
टायर बनाने वाली कंपनी का 1 रुपये वाला शेयर पहुंचा 2100 के पार हुआ तगड़ा मुनाफा
E-Shram Card Yojna 20 लाख मजदूरों को मिला 1 हज़ार रुपये महीना