Yuvraj Singh ने रखा अपने बेटे का यूनिक नाम
Yuvraj Singh son name : मित्रोंपूर्व भारत के क्रिकेटर तथा 2011 वर्ल्डकप के विजेता युवराज सिंह ने अपने चाहने वालों को एक खुशखबरी दी है. युवराज सिंह एवं उनकी वाइफ हेज़ल कीच ने फादर्स डे के लक्ष्य पर अपने नये नवेल बेटे के नाम का खुलासा कर दिया है. युवराज तथा हेजल ने अपने बेटे का नाम ओरियन कीच सिंह रखा दिया है.
दोस्तों टीम इंडिया के बड़े खिलाड़ी रह चुके युवराज सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बेटे की तस्वीरें भी साझा करें, जिसमें उनकी पत्नी हेज़ल भी साथ में नजर आ रहीं हैं. अपने चाहने वालों को फादर्स डे के उपलक्ष्य पर युवराज का ये सरप्राइज़ बहुत ज्यादा पसंद किया जा रहा है. युवराज सिंह ने ट्वीट कर कहा है कि विश्व में आपका बहुत बहुत स्वागत है ओरियन कीच सिंह. मम्मी एवं पापा अपने छोटे पुत्तर को बहुत मोहब्बत करते हैं.
जब उनके चाहने वालों को युवराज तथा हेज़ल के बेटे का नाम पता हुआ, और तभी हर व्यक्ती इसका मतलब भी जानने की कोशिश करने लगा. और फिर दोनों ने अपने आप ही ओरियन कीच सिंह नाम के पीछे छिपी सच्चाई बता दी. ओरियन एक तारा है एवं माता-पिता के लिए अपने बच्चे एक तारा के समान ही हुआ करते हैं. जब हेज़ल गर्भव्ती थीं और हॉस्पिटल गयी, तो ये विचार उनको आया.
युवराज कहते है कि हम अपने बेटे के नाम में अपनी पत्नी का नाम भी जोड़ना चाहते थे, इसके चलते हमने अपने बेटे का नाम ओरियन कीच सिंह रख दिया, वो बताते हैं कि उनकी पत्नी प्रेगनेंट थी और उनका बेटा पेट मे 4 माह का हो गया था तो वो लंदन चली गयीं थी.
दोस्तों युवराज सिंह कहते हैं कि उस समय मुझे भी वहां जाना था, पर मुझे Corona हो चुका था. इसके चलते पहले मैं ठीक हुआ तथा फिर एक लंबे इंतज़ार के बाद अपनी पत्नी हेज़ल कीच से मिल सका था. दोस्तों आपको ये भी बता दें कि युवराज सिंह एवं हेज़ल की शादी 2016 में ही हो गयी थी, और युवी ने 2017 में अपना लास्ट विदाई इंटरनेशनल मैच खेला था.
ये भी पढ़ें :
Breakup के बाद फिर मिले सारा अली खान और कार्तिक आर्यन
अकेले देखना MX Player की ये 5 वेब सीरीज
श्री देवी की बेटी की इस ड्रेस में हो गयी थू थू