किसान भाई के लिये 5 बेह्तरीन कारोबार आइडिया
दोस्तों किसान भाइयों को नॉलेज की कमी के कारण से किसानी के साथ-साथ और कारोबारों की तरफ रुख नहीं कर सकते हैं. एक पैसे की कमी और दूसरी परेशानी सरकारी परियोजनाओं तथा लोन की सुविधा को लेकर पूरी जानकारी का ना होने के कारण से किसान लोग इन कारोबारों में हाथ नहीं आजमा सकते हैं.
और हमारे भारत देश में किसान ज्यादातर शिकायत करते हैं कि परंपरागत तरह से किसानी करने पर उनको लाभ नहीं हो पा रहा है. ऐसे में जानकारों द्वारा किसानों को किसानी के साथ-साथ खेती बाड़ी से जुड़े कुछ और कारोबारों की तरफ रुझान ले जाने की सलाह दी जा रही है. इन कारोबारों के द्वारा से किसान अच्छा-खास प्रॉफिट कमा कर अपनी इंकम दो गुना कर सकते हैं.
मधुमक्खी का कारोबार
मित्रों मधुमक्खी का पालन से भी किसान लोग अच्छी खासी कमाई भी कर सकते हैं. इसके लिए दोस्तों राज्य की सरकारें अपने लेवल पर परियोजनाओं के तहत इसे प्रोत्साहित करती आ रही है. उद्यान विभाग की ओर से भी बहुत से संस्थानों के माध्यम से मधुमक्खी पालन की ट्रेनिंग दी जाती है. इसके अलावा भारत सरकार मधुमक्खी के पालन पर 80 से लेकर 85 प्रतिशत तक सब्सिडी भी देने वाली है.
बकरी पालन का कारोबार
दोस्तों डेयरी कारोबार के अलावा गांवों में बकरी का काम से अच्छा खासा पैसा बन सकता है. इस कारोबार को बहुत ही कम खर्च में भी शुरू कर सकते है. इसके रखरखाव में गाय एवं भैंसों के सामने बहुत कम खर्च भी आता है. बकरी का पालन दो मकसद से करा जाता है. एक तो मांस के लिए और दूसरा दूध की बिक्री के लिए. ऐसे में इस कारोबार से ज्यादा लाभ कमाने का वक़्त मिल जाया कर्ता है.
मुर्गी का कारोबार
दोस्तों आजकल अंडे तथा चिकन की डिमांड मार्केट में बढ़ती चली जा रही है. इसे देखते हुए मुर्गी का कारोबार लाभ का सौदा हो सकता है. किसान भाई इस कारोबार की तरफ नजर डाल सकते हैं इसके लिए भारत सरकार ने भी बहुत तरह की परियोजना आ चुकी है. इन सभी के द्वारा से किसान को इस कारोबार के लिए सब्सिडी तथा बैंकों से कम रेट पर कर्ज लेने की सुविधा भी दी जाती है.
मछली पालन का कारोबार
दोस्तों मार्केट में मछली के मांस, और तेल की अधिक मांग होती है. मछली का कारोबार में बहुत संभावनाएं हैं. साथ ही एक बार कारोबार चल गया तो लाभ भी बहुत है. सरकार की तरफ मछली कारोबारी की मदद के लिए प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना का भी आगाज किया गया था. . इस परियोजना के तहत किसानक्रेडिट कार्ड पर बैंक से 3 लाख तक का कर्ज भी निकाल सकता है.
पशुपालन उद्योग
भाइयों खेती के साथ किसान पशुपालन कर के भी अच्छा लाभ कमा सकते हैं. इस समय गांवों में दुध डेयरी का कारोबार बेहद तेजी से चल रहा है. ऐसे में दोस्तों अगर इस कारोबार में किसान हाथ ज़माना चाहते हैं तो गवर्नमेंट की ओर से उनको कम रेट पर कर्ज एवं सरकार की ओर से सब्सिडी भी दी जाती है. इसके अलावा बहुत सी सरकारी व गैर-सरकारी कंपनी डेयरी कारोबार के लिए 10 लाख रुपए से अधिक तक की कर्ज सुविधा भी दे रही है.
ये भी पढ़ें :-
एक एकड़ जमीन से कमाओ 6 लाख रुपये
गाँव में करने वाले 5 सबसे सरल कारोबार
मोटी कमाई के लिए सरकार करेगी आपकी मदद
घर बैठे कमाओ 4 से 8 लाख सालाना