World Population Day 2022 : दोस्तों हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 11 जुलाई को जनसंख्या नियंत्रण के कारण जनसंख्या नियंत्रण दिवस यानी कि world population day मनाया जाता है। हमारे देश के लिए जनसंख्या नियंत्रण एक बहुत ही जरूरी मुद्दा बन चुका है. और इसी को देखते हुए दोस्तों संयुक्त राष्ट्र संघ के द्वारा 11 जुलाई को वर्ल्ड पापुलेशन दिवस मनाया जाता है.
Image credit : news18
आप लोगों को पता होना चाहिए कि 11 जुलाई 1987 तक पूरे विश्व की जनसंख्या 5 अरब से अधिक हो गई थी। जिसके कारण दोस्तों जनसंख्या को कम करने के लिए परिवार नियोजन के बारे में लोगों को जागरूकता लाने के लिए 11 जुलाई 1989 को संयुक्त राष्ट्र संघ ने इस दिवस का आयोजन किया. और पहली बार 11 जुलाई को ही world population day का भी आयोजन हुआ था। और दिसंबर 1990 में इस दिवस को आधिकारिक मान्यता प्राप्त हुई. बढ़ती जनसंख्या को मद्दे नजर रखते हुए और इस को कंट्रोल करने के लिए आज के दिन बहुत सारे प्रोग्राम भी आयोजित किए जाते हैं.
वर्ष 2022 का विषय
दोस्तों हर वर्ष जनसंख्या दिवस का एक थीम हुआ करता है। वही दोस्तों इस वर्ष 2022 में इस आयोजन का विषय “8 बिलियन की दुनिया” है इस दिन सभी लोगों के लिए एक लचीले भविष्य की दोहन तथा सब लोगों के अधिकार को सुनिश्चित करना होगा.
वर्ल्ड पापुलेशन डे के महत्व
दोस्तों वर्ष इस दिन पर जनसंख्या को लेकर चर्चाएं हुआ करती हैं. बढ़ती हुई जनसंख्या हमारे लिए बहुत सारे कारणों का और समस्याओं का मुद्दा बन चुकी है. इसी के लिए जागरूकता फैलाने के लिए इस दिवस को मनाया जाता है. दोस्तों हमारा देश है चीन के बाद सबसे अधिक जनसंख्या वाला देश बन चुका है. अनुमान यह लगाया गया है कि पूरे दुनिया की आबादी 2030 तक 8.5 अरब और 2050 तक 9 अरब तथा 2100 तक 10.9 अरब हो जाएगी। जनसंख्या इसलिए अधिक बढ़ती है क्योंकि प्रजनन की उम्र होने वाले व्यक्तियों की संख्या बहुत हो चुकी है. और हमारी दुनिया में इतनी आबादी के लिए संसाधनों की कमी की समस्या भी आ रही है. इस कारण ज्यादा जनसंख्या हमारे लिए हानिकारक हो सकती है.
ये भी पढ़ें
- Ghar baithe online paise kaise kamaye mobile se ( 100% सही 20+ तरीके जानिये) .
- TVS INSURANCE वाहन बीमा की पूरी जानकारी, TVS INSURANCE claim process and benefits.
- UWatchFree download HD movies and watch high quality tv serials free.
- Video dekh kar paise kaise kamaye | Best Top 7 Online earning App (100% Working).
- Percentage Kaise Nikale | सिर्फ 1 मिनट में प्रतिशत निकलने के तरीके.