खून के आंसू रोने वाला पेड़
Dragon Blood Tree : दोस्तों हमारी पृथ्वी पर कुछ कुदरत ने कुछ ऐसी चीजों को बना दिया है जिनको देखकर हमारी आंखों पर यकीन नहीं होता आप लोग सोच लीजिए कि इनकी तस्वीरें आप सोशल मीडिया पर ही देख सकते होंगे. और देखते ही एक बार हमें जरूर लगता होगा कि यह नकली तो नहीं है. दोस्तों एक ऐसा ही पेड़ है हमारी पृथ्वी पर यमन देश में पाया जाता है. और इस पेड़ की सबसे खास बात यह है कि यह पेड़ को अगर आप काटते हैं तो बिल्कुल किसी मनुष्य की तरह एकदम गाढ़ा लाल पदार्थ निकलता है इसे देखकर आप बिल्कुल डर जाएंगे बिल्कुल ऐसा लगता है जैसे कि पेड़ खून के आंसू रोने लगा है.
इस पोस्ट में आज हम आप लोगों को एक ऐसे पेड़ के बारे में बताएंगे जो नेचर का एक अद्भुत नमूना है. और सामान्य तौर पर इस पेड़ को जब काटते हैं तो उसमें से या तो फिर सफेद पदार्थ जैसी कोई चिपचिपी पदार्थ निकलती है. लेकिन दोस्तों इस पेड़ को काटने पर बिल्कुल लाल और गाढ़ा खून जैसा चिपचिपा पदार्थ निकलने लगता है. यह पेड़ कोई सामान्य पेड़ की तरह नहीं होता यह थोड़ा सा अलग तरीके से उल्टा निकलता है.
ड्रैगन ब्लड ट्री
इस अदभुत पेड़ का नाम ड्रैगन ब्लेड Dragon Blood Tree रखा गया है जो कुदरत का एक बहुत ही अद्भुत नमूना है. सकोटा द्वीप समूह में पाए जाने वाले इस पेड़ को बाकी पेड़ पौधों की तरह पानी की चाहत बिल्कुल भी नहीं होती यह एकदम गर्म तापमान में बहुत ही आसानी से उग आता है. दोस्तों अगर इसकी लंबाई की बात करें तो लगभग 35 से 40 फीट तक इसकी लंबाई हो जाती है और इसकी आयु 650 वर्ष तक हो सकती है. यह पौधा नीचे से एकदम सपाट हुआ करते हैं और इनकी शाखाएं बिल्कुल ऊपर जाकर मोटी मोटी निकलती है जो कि किसी छाते की तरह दिखाई देती हैं. और इसकी पत्तियां भी बिल्कुल ऊपर लगती हैं और बहुत ही अधिक घनी होती है. इसी के साथ दोस्तों इस पेड़ की सबसे खास बात यह है कि इसमें निकलने वाला लाल रंग रेजिन कहा जाता है. जैसे ही हम इसकी छाल को काटते हैं उसके बाद इसमें खून की तरह बिल्कुल लाल पदार्थ निकलने लगता है इसी के कारण इसका नाम ड्रैगन ब्लड ट्री रखा गया है.
जादुई पेड़ भी कहते हैं
दोस्तों यमन देश में इस पेड़ को लेकर बहुत ही तरह की मान्यताएं भी है. पेड़ से निकलने वाले खून जिसको रेजिन कहा जाता है . इसे बहुत ही गुणकारी माना जाता है और दोस्तों यमन देश के लोग इस को एक साधारण बुखार से लेकर अल्सर तक का इलाज करने का दावा करते हैं. दोस्तों इस पेड़ को मुकवा, मुनिंगा और ब्लडवुड ट्री के नाम से भी जानते हैं. इसकी दोस्तों मेडिकल प्रॉपर्टी के कारण ही इसको लोग जादुई पेड़ भी कहते हैं. और इसके लाल रंग का प्रयोग वहां के लोग किसी भी चीज को पेंट करने के लिए भी करते हैं यह भी बताते हैं कि इस लिक्विड का रंग बहुत ही अधिक पक्का होता है.
यह भी पढ़ें–
French fries डिश का अविष्कार किस देश में हुआ, क्यों दावा करते हैं ये 3 देश
Solar panel free में लगवाना चाहते हैं, तो अभी करो ये एक काम.
क्या चींटियां सोती है या नहीं, ऐसे ही चीटियां के बारे में अद्भुत जानकारी जानिये