Table of Contents
Youtube क्या है आज जान ही लीजिये
What is YouTube: दोस्तों यूट्यूब पर वीडियो तो आपने बहुत देखी होगी लेकिन क्या आप जानते है की YouTube क्या है, इसका उपयोग कैसे करें और इससे कमाई कैसे होती है? अगर नहीं तो कोई बात नहीं, क्युकी आज के इस आर्टिकल में हम आपको इस सबके बारे में विस्तार से (यूट्यूब की पूरी जानकारी) बतायेंगे।
आज सभी के पास स्मार्टफोन है और उसमे 4G इंटरनेट भी होता है. जहाँ कुछ जानकारी लेनी हो एक तो गूगल खोल लेते हैं और दूसरी जो साइट या एप्प खोलते हैं वो है यूट्यूब.
यह एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां पर लोग वीडियो शेयर करते हैं और इस तरह दुनिया का कोई भी इंसान इन को बिल्कुल मुफ्त में कहीं से भी देख सकते हैं और अपना मनोरंजन या फिर जानकारी ले सकते हैं.
आखिर इससे पैसे कमाने का तरीका क्या है और इससे पैसे कैसे मिलते हैं. ये एक ऐसा प्लेटफार्म है जो सभी को ये मौका देता है की अगर आपके पास कुछ भी टैलेंट है तो उसे कंटेंट बनाकर दुसरो को दिखाएँ अगर आपकी वीडियो अच्छी रही तो पक्का आप पैसे कमा सकते हैं.
1. यूट्यूब (YouTube) क्या है – What is YouTube.
दोस्तों यूट्यूब YouTube का परिचय: YouTube अमेरिका की एक वीडियो देखने वाली वेबसाइट है, जिसमें आप दुसरो की विडियो देखने के साथ-साथ अपनी वीडियो अपलोड भी कर सकते हैं।
YouTube अपने पंजीकृत सदस्यों को वीडियो अपलोड करने, देखने, शेयर करने, पसंदीदा वीडियो के रूप में जोड़ने, रिपोर्ट करने, टिप्पणी करने और दूसरे सदस्यों के चैनल की सदस्यता लेने की सुविधा देता है।
लेकिन लोग सबसे ज्यादा इसका इस्तेमाल विडियो देखने के लिए करते है। इसमें Entertainment, Comedy, Movies, Clip, Trailer इत्यादि कई प्रकार की वीडियोस की भरमार है।
YouTube का लक्ष्य सभी की आवाज़ को दुनिया तक पहुंचाना और उन्हें दुनिया से रूबरू कराना है. हमारे ब्रांड, समुदाय, करिअर, आदि के बारे में जानें
2.यूट्यूब ( YouTube) के संस्थापक कौन है?
दोस्तों youtube यूट्यूब के संस्थापक Susan Wojcicki हैं फ़रवरी 2014 से इसके सीईओ के रूप में कार्यरत हैं. Wojcicki गूगल की स्थापना में भी शामिल थी और वो इसकी पहली मार्केटिंग मैनेजर 1999 में बनी थी.
आप कुछ न कुछ तो जरूर जानते होंगे इसके बारे में और इसका इतिहास क्या है ये भी पता ही होगा.
अगर ये नहीं मालूम और इस के बारे और जानकारी हासिल करना चाहते हैं तो tension लेने की जरुरत अब नहीं है क्यूंकि आज मैं आपको यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए इसके बारे में बढ़िया तरीके से जानकारी देने वाला हूँ.
इस जानकारी से आपके मन में उठे सारे सवालों के जवाब मिल जायेंगे और क्या पता आप भी भविष्य के बहुत बड़े यूट्यूबर बन जाएँ और हम सभी आपका वीडियो देखें.
आप सभी जानते हैं की भारत बहुत बड़ा देश है. यहाँ की आबादी बहुत ज्यादा है और इस वजह से पढ़े लिखे होने के बावजूद हमारे देश में युवाओं के लिए जॉब नहीं है और इंडस्ट्रीज नहीं है की सबको जॉब मिल सके.Youtube official page
ऐसे में पक्का है की सभी दूसरे विकल्प तलाशने में लगे रहते हैं. तरह तरह के तरीके जानना चाहते हैं जिससे की पैसा कमाया जा सके. इसी कड़ी में बात आती है online marketing की.
3.YouTube की शुरुआत कैसे हुयी
दोस्तों एक कहानी के अनुसार, हर्ले और चैन , 2005 के शुरुआती महीनों के दौरान सैन फ्रांसिस्को में चेन के अपार्टमेंट में एक डिनर पार्टी में खींचे वीडियो को बांटने में कठिनाई आई थी।
माना जाता है कि इससे ही यूट्यूब के विचार का जन्म हुआ। लेकिन करीम पार्टी में शामिल नहीं थे और उन्होंने इस बात से साफ़ इनकार किया है कि पार्टी हुई थी, मगर वो वहां नहीं थें।
करीम ने 2004 में हिंद महासागर में आई सुनामी के वीडियो क्लिप ऑनलाइन नहीं मिलने को “यूट्यूब के लिए प्रेरणा ” माना है। इससे उसे ख्याल आया की एक ऐसा प्लेटफार्म बनाना चाहिए जिसमे दुनियाभर की विडियो हो और जरुरत पड़ने पर उन्हें देखा जा सके।
4.YouTube का उपयोग कैसे करें
YouTube का इस्तेमाल करना बहुत आसान है कोई भी उपयोगकर्ता अपने मोबाइल फ़ोन, कंप्यूटर, लैपटॉप में इसकी वेबसाइट या इसके ऐप के जरिये इसका इस्तेमाल कर सकता है
इसकी वेबसाइट का URL है YouTube.com और आप Android, Windows, iOS, Mac, iPad इत्यादि के लिए इसका Apps भी इस्तेमाल कर सकते है
आप यूट्यूब का 2 तरीके से इस्तेमाल कर सकते
विडियो देखने (Watch) के लिए
विडियो सांझा (Share) करने के लिए
चलिए अब इसके बारे में भी थोडा विस्तार से जान लेते है की यूट्यूब पर विडियो देखने और अपलोड करने से क्या होता है.
5.यूट्यूब youtube से पैसे कमाने के 3 तरीके
आप जब भी यूट्यूब खोलते होंगे तो वीडियो सर्च करने पर आपको बहुत सारे वीडियोस नज़र आते होंगे तो ये जान ले की इन सभी को अलग अलग लोग बनाते हैं और इन सभी का अपना अपना चैनल होता है.
इसमें कंटेंट अपलोड करने के लिए ये बहुत जरुरी है की आपको एक चैनल बनाना होगा. यूट्यूब चैंनल बनाना मुश्किल काम नहीं बल्कि बहुत ही आसान है.
सबसे पहले तो आपको ये समझना है की आप किस टॉपिक पर कंटेंट बनान चाहते हैं उसी के अनुसार आपको चैंनल का एक नाम रखना है. जो आपके केटेगरी को अच्छे से वर्णन करता हो.
इसके साथ ही आपको अपने चैनल के लिए एक लोगो और चैनल आर्ट या यूँ कहें की अपने चैनल का बैनर बना लें ये सभी चीज़ें आप बाद में भी कर सकते हैं लेकिन इसे करें जरूर। ये वीडियो देखें youtube के बारे में अधिक जानकारी के लिए
जैसा की मैंने पहले ही बताया है की ये पलटफोर्म अब Google का हिस्सा बन चूका है इसीलिए इसमें चैनल बनाना बहुत आसान है. चैनल बनाने के लिए आपको बस एक GMail अकॉउंट की जरुरत है.
एंड्राइड यूजर का जीमेल अकाउंट पहले से बना होता है आप उसी का इस्तेमाल कर के channel create कर सकते हैं.
6.यूट्यूब की इनकम क्या है
आखिर के अगर 3 सालों की जानकारी ली जाए तो पिछले 3 साल में यूट्यूब ने 34 बिलियन डॉलर की कमाई की है.
इस प्रकार अगर 1 साल की कमाई देखें तो करीब इसने हर साल 11.3 बिलियन डॉलर की इनकम की है. आपको यह तो पता ही होगा कि एक बिलियन बराबर 100 करोड़ होता है.