नाम टीना डाबी जन्म – 9 नवंबर 1993 जन्म स्थान – भोपाल, मध्य प्रदेश, भारत गृहनगर – नई दिल्ली, भारत प्रोफेशन – IAS (भारतीय प्रशासनिक सेवा)
स्कूल दिनों से ही वह भारत के संविधान और भारतीय राजनीति के प्रति काफी रूचि रखती थीं। बीए प्रथम वर्ष से ही उनकी राजनीति के प्रति रूचि दिखाई देती थी, जब वह दिल्ली विश्वविद्यालय में राजनीति विज्ञान में शीर्षस्थ होती थीं।
आईएएस की ट्रेनिंग पूरी होने के बाद टीना आमिर के साथ नीदरलैंड, पेरिस और रोम की यात्रा पर गईं थीं।
टीना डाबी 2016 राजस्थान कैडर की अफसर टीना 2013 बैच के आईएएस प्रदीप गवांडे (IAS Pradeep Gawande) के साथ जल्द ही शादी के बंधन में बंधेगी.
वर्ष 2012 में यह यूथ संसद की उपाध्यक्ष भी रह चुकीं हैं।