आप लोगों को स्टेप बाई स्टेप Jupiter में बैंक अकाउंट खोलना सिखाया है। साथ ही आप लोगों बैंक अकाउंट के साथ आने वाली बहुत सी डिटेल्स को भी समझाया है तो सब कुछ जानने के लिए लास्ट तक देखिय।
Jupiter application एक ऑनलाइन डिजिटल बैंक अकाउंट की सेवा प्रदान करती है। और इस बैंक अकाउंट के इस्तेमाल से आप लोग एक समान्य बैंक अकाउंट के जैसे ही बैंकिंग संबंधित कार्य जैसे पैसे भेजना, पैसे लेना इत्यादि असानी से कर सकते हैं
इस Application को आप गूगल प्ले स्टोर पर Jupiter App सर्च करके असानी से डाउनलोड कर सकते हो
Jupiter बैंक में minimum balance बनाए रखने की कोई जरूरत नहीं होती है.
jupiter account खोलने पर आजीवन फ्री ATM कार्ड भी दिया जाता है। पुराने या फिर खोए हुए ATM को बदलने पर भी कोई चार्ज नहीं लगता।
Jupiter Bank Account के बारे में अधिक जानकारी के लिए निचे लिंक पैर जरूर क्लिक करे।