इनिशियल पब्लिक ऑफर IPO बाजार से पूंजी जुटाने के लिए किसी प्राइवेट कंपनी द्वारा लाया जाता है.
1. फिक्स प्राईस आईपीओ (FIX PRICE IPO) 2. बुक बिल्डिंग आईपीओ (BOOK BUILDING IPO)
– कैपिटल रेज करने के लिए - जब भी कोई कंपनी आईपीओ के जरिए अपने शेयर्स जनता को देती है तो कंपनी को बहुत ज्यादा धनराशि मिलती है जिसका उपयोग करके कंपनी अपना विस्तार कर सकती है।
– Reputation - जब भी कोई कंपनी अपने IPO लाती है तो इससे उसकी प्रतिष्ठा में भी वृद्धि होती है। लिस्टेड कंपनियों को ज्यादा अच्छा माना जाता है तथा उनकी मार्किट में रेपुटेशन भी अच्छी होती है।
IPO की प्रक्रिया की शुरुआत ही एक Lead Investment Bank के चयन से होती है। यह प्रक्रिया सामान्यतः IPO आने के 6 महीने पहले से ही शुरू हो जाती है। IPO लाने वाली कंपनी अपने रिसर्च के आधार पर एक बैंक का चयन करती है।