मित्रों CPU क्या है. दोस्तों कंप्यूटर को काम करने के लिए OUTPUT UNIT और फिर INPUT UNIT तथा CPU की जरूरत होती है. दोस्तों इन सभी के संयोजन से ही पूरा COMPUTER बनाया जाता है.
CPU को कंप्यूटर का दिमाग कहते है। और यह computer के सारे कामों को Process भी करता है। और इसके बाद कंप्यूटर कोई सही रिजल्ट दिखा पाता है.
दोस्तों Computer में लगने वाली वो device जो मिलने वाले डाटा और दिशानिर्देशों को Process करके रिजल्ट दिखाता है उसे cpu कहते हैं.
Arithmetical Logical Unit को शॉर्ट में ALU कहा जाता हैं। ये CPU का मुख्य अंग होता है। और ये अंकगणितीय और तार्किक कामों को करने के लिए जिम्मेदारी रखता है।