Runway 34 अब amazon prime video पर
दोस्तों बॉलीवुड के जाने-माने सुपरस्टार अजय देवगन के द्वारा बनाई गई और डायरेक्ट की गई फिल्म रनवे 34 को आप अमेजॉन प्राइम वीडियो पर भी आसानी से अब देख सकते हैं. मात्र 199 प्लान लेकर आप इसको आसानी से देख सकते हैं और अपने घर जैसे कंफर्ट वाले माहौल और अपने मूवी थिएटर में इसका मजा ले सकते हैं. दोस्तों सच्ची घटनाओं से प्रेरित रनवे 34 की कहानी कैप्टन विक्रांत खन्ना जो कि एक बहुत ही सफल और मशहूर पायलट रह चुके हैं के इर्द-गिर्द ही भटकती है. जिन का किरदार अजय देवगन ने बखूबी निभाया है. और कैप्टन विक्रांत की फ्लाइट एक इंटरनेशनल गंतव्य से उड़ान भर्ती है और बाद में एक रहस्यमई तरीके से अपना रास्ता अपना लेती है.
दोस्तों फिल्म का सबसे शानदार विजुअल ट्रीटमेंट और दिलचस्प कहानी तथा स्क्रीनप्ले फिल्म को एक बहुत ही ज्यादा वॉच करने वाली बना देती है. सुपर स्टार अजय देवगन फिल्म्स के बैनर तले बनने वाली मूवी निर्माता और निर्देशक भी हैं. और मूवी में अजय देवगन के अलावा अमिताभ बच्चन तथा रकुल प्रीत और रानी राधा आकांक्षा सिंह जैसी मुख्य भूमिका में आए हैं.
मूवी के बारे में बताते हुए सुपर स्टार अजय देवगन कहते हैं कि हमारा एक बहुत ही बड़ा ड्रीम प्रोजेक्ट रहा है और अमेजॉन प्राइम जैसे वीडियो प्लेटफार्म पर मूवी रेंटल के जरिए हमारे दर्शकों को फिल्म जल्दी एक्सेस देने को लेकर मैं बहुत ज्यादा उत्साहित हो रहा हूं मेरी बनाई गई यह मूवी बहुत ही अधिक से अधिक दर्शकों तक पहुंचाना मेरा सबसे बड़ा मकसद हो सकता है और इस सर्विस के द्वारा मूवी देश के हर कोने में और हमारे प्रेमियों के पास उपलब्ध हो सकेगी जो अपने पसंदीदा समय और डिवाइस पर आसानी से अपने घर बैठकर इस मूवी का आनंद. ले सकते.
दोस्तों जो लोग थिएटर यानी कि सिनेमाघरों में मूवी देखने से रह गए हैं तो वह लोग इस शुक्रवार को रात में अपने दोस्तों तथा परिवार वालों और फैमिली के साथ अपने घर पर अपने सिनेमा थिएटर में और अपनी लैपटॉप या फिर अपनी टीवी पर अपने प्रशंसकों के लिए स्पेशल ट्रीटमेंट के रूप में उसको लेकर मैं बहुत ही ज्यादा एक्साइटेड हो रहा हूं उम्मीद है आप इसका आनंद उठा पाओगे.
दोस्तों प्राइम यूजर जो रनवे 34 को प्राइम वीडियो पर मात्र ₹199 के रेंट पर इसको देख सकते हैं एंड्रॉयड स्मार्टफोन स्मार्ट टीवी और फायर टीवी और बहुत सारे अमेजॉन प्राइम से जुड़े रेंटल डेस्टिनेशन तक आप पहुंच सकते हैं. दोस्तों प्लेबैक शुरू होने के बाद कस्टमर इस मूवी को 48 घंटे के अंदर कभी भी देख सकते हैं और कस्टमर ट्रांजैक्शन की तारीख के मात्र 30 दिनों के भीतर फिल्म देखना स्टार्ट कर सकते हैं. दोस्तों यह फिल्म 24 जून से अमेजॉन प्राइम सब्सक्रिप्शन के अंदर आने लगेगी फिर आप अपने अमेजॉन प्राइम के सब्सक्रिप्शन के अंदर ही इस मूवी को वॉच कर सकते हैं.
ये भी देखें :-
Sriya lenka बनी भारत की पहली K-pop स्टार
Paradeep Phosphates share price
Kia ev6 के क्या है कीमत और फीचर
Umran Malik Biography in Hindi