Vivo Y16 : दमदार बैटरी और जबरदस्त कैमरा के साथ भारत में लॉन्च हुआ मात्र 9999₹ में ये फोन.

Vivo y16

Vivo Y16 Smartphone Launched in India: Vivo ने भारत में 26 सितंबर 2022 को अपनी Y-Series का नया स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया। Vivo Y16 स्मार्टफोन कंपनी का नया फोनृ है और इसे 3 जीबी व 4 जीबी रैम के साथ दो स्टोरेज वेरियंट में उपलब्ध कराया गया है। वीवो का यह फोन देश में 10 से 15 हजार रुपये वाली कैटिगिरी के बीच आता है। हैंडसेट को ऑनलाइन व ऑफलाइन प्लैटफॉर्म से खरीदा जा सकता है। वीवो वाई16 में 5000mAh बैटरी, 6.51 इंच एचडी+ डिस्प्ले जैसे फीचर्स दिए गए हैं। आपो बताते हैं नए वीवो वाई16 की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स से जुड़ी हर बात.

ezgif.com gif maker 37 1

Vivo Y16 Check Price and Specifications
Vivo Y16 Specifications

वीवो वाई16 की कीमत की बात करें तो हैंडसेट में 3GB रैम व 32 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज का विकल्प मिलता है। वीवो का यह फोन 6.51 इंच एचडी+ हैलो फुलव्यू डिस्प्ले के साथ आता है। डिवाइस में फ्लैट फ्रेम 2.5D कर्व्ड डिजाइन और घुमावदार किनारे मिलते हैं। वीवो का यह फोन सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट स्कैनर और Face Wake फीचर के साथ आता है। इसके अलावा कंपनी ने फोन में Eye Protection Mode भी दिया है जो आंखों को राहत पहुंचाती है।

वीवो वाई16 को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है। फोन में मीडियाटेक हीलियो पी25 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मिलता है। स्मार्टफोन में Extended RAM 2.0 के साथ 1 जीबी तक रैम बढ़ाने का ऑप्शन दिया गया है। यह फोन ट्रिपल कार्ड स्लॉट के साथ आता है। यानी माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए यूजर 1 टीबी तक स्टोरेज को बढ़ा सकते हैं।

फोटोग्राफी के लिए वीवो वाई16 में 13 मेगापिक्सल प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर दिए गए हैं। हैंडसेट में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मिलता है। रियर कैमरा Super HDR और Aura Screen Light जैसे फीचर्स के साथ आता है। वीवो का यह फोन ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड Funtouch OS 12 के साथ आता है। इसमें गेमिंग के लिए खासतौर पर Multi Turbo और Ultra Game Mode दिए गए हैं।

Vivo Y16 Price in India

वीवो वाई16 स्मार्टफोन के 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 9,999 रुपये जबकि 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 12,499 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। फोन स्टेलर ब्लैक और ड्रिज़लिंग गोल्ड कलर में मिलता है। हैंडसेट को वीवो इंडिया के ई-स्टोर और सभी पार्टनर रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकता है। फोन को ऑफलाइन लेने पर, कंपनी सभी बड़े बैंक कार्ड के साथ 1000 रुपये तक कैशबैक भी ऑफर कर रही है। वहीं ऑनलाइन खरीदने पर HDFC बैंक डेबिट/क्रेडिट कार्ड के साथ 750 रुपये तक छूट मिल जाएगी।

ये भी देखें

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here