ऐसे होती है विटामिन B12 की कमी
Vitamin B12 : दोस्तों ब्रिटेन की हेल्थ एजेंसी के अनुसार जो भी मरीज ऐंटी डायबिटिक गोली मेटफॉर्मिन ले रहे हैं, उन्हें अपना विटामिन बी12 लेवल बराबर अंतराल पर चेक करवाना चाहिए। यह सलाह भारत के लिहाज से भी अहम है क्योंकि दुनिया के 17% डायबीटीज मरीज भारत में ही हैं।
2021 में जारी अनुमान के अनुसार, भारत में करीब आठ करोड़ लोगों को डायबीटीज है। मेटफॉर्मिन डायबीटीज के इलाज में इस्तेमाल होने वाली आम दवा है। यह टाइप 2 डायबीटीज के मरीजों में ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल करने में मदद करती है। ब्रिटिश अडवाइजरी में कहा गया है कि जो मरीज मेटफॉर्मिन को लेते हैं, उनमें अमूमन विटामिन बी12 की कमी देखी गई। यह दवा का साइडइफेक्ट भी हो सकता है।
मेटफॉर्मिन से बॉडी में होती है बी12 की मात्रा कम
ब्रिटिश अडवाइजरी के मुताबिक, मेटफॉर्मिन का सेवन करने वाले डायबीटीज के मरीजों में • विटामिन बी12 की कमी, अब एक सामान्य साइडइफेक्ट हो गया है। विटामिन बी12 की कमी से अनीमिया रोग हो जाता है, क्योंकि शरीर में लाल रक्त कोशिकाओं के बनने के लिए इस सूक्ष्म पोषक तत्व की आवश्यकता होती है।
मेटफॉर्मिन दवा का काम
मेटफॉ र्मिनलिवर में ग्लूकोज के उत्पादन को कम करती है, आंतों से ग्लूकोज के अवशोषण में देरी करती है और इंसुलिन के प्रति शरीर की संवेदनशीलता को बढ़ाती है।
Disclaimer :- इस आर्टिकल में बताये गये तरीक़ों व दावों की factzones.com पुष्टि बिल्कुल नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में बताया गया है. इस तरह के किसी भी उपचार पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें :-
कब्ज से परेशान व्यक्ती खायें ये घरेलु चीजें
चींटियां कभी क्यों नहीं सोती हैं जानिये रोचक बातें.
एक नदी में बहता है 5 रंगों का पानी