Vikram vedha की शूटिंग हुई पूरी
Vikram Vedha Shooting : मित्रों ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan), सैफ अली खान (Saif Ali Khan) तथा राधिका आप्टे (Radhika Apte) की आने वाली मूवी ‘विक्रम वेधा’, की शूटिंग पूरी हो चुकी है. और पुष्कर तथा गायत्री के माध्यम से निर्देशित इस मूवी को अक्टूबर 2021 में अबू धाबी, लखनऊ तथा मुंबई जैसे अलग अलग शहरो मे शूट करा गया था. ऋतिक रोशन ने एक अपने एक भाषण में कहा है कि , ‘वेधा बनना मेरे इससे पहले किए गए किसी भी कार्य से बिल्कुल अलग था. मुझे ‘अभिनेता’ होने के सांचे को तोड़ देना था तथा एक हीरो के चलते पूरी प्रकार से बेरोजगार बनना था.
दोस्तों ऋतिक तथा सैफ के संग फिल्मांकन के experience के बारे में कहते करते हुए बताते हैं , डायरेक्ट पुष्कर तथा गायत्री ने एक अपने मिले जुले बयान में ये भी कहा कि ‘हमारे देश के मुख्य अभिनेता ऋतिक तथा सैफ के साथ काम करना एक बहुत ही शानदार experience मेरे लिये रहा है’. यह मूवी भारतीय लोककथा ‘विक्रम तथा बेताल’ पर निर्धारित है, तथा एक अच्छी-खासी एक्शन क्राइम थ्रिलर मूवी भी है, जो एक सख्त पुलिस अधिकारी की कहानी को दर्शाती है. अपने फिल्म बनाने के इस अनुभव के बारे में बताते हैं कि सैफ अली खान ने ये कहा ‘पुष्कर एवं गायत्री महान रचनात्मक एनर्जी के साथ बहुत ही गतिशील जोड़ी मानी जाती हैं और इनके साथ में कार्य करना बहुत ही अधिक फायदेमंद रहा है.
आप लोगों को पता होना चाहिए कि ‘विक्रम वेधा’ गुलशन कुमार, टी-सीरीज फिल्म्स तथा रिलायंस एंटरटेनमेंट के माध्यम से फ्राइडे फिल्मवर्क्स के सहयोग से बन चुकी है. फिल्म का कार्य एस. शशिकांत एवं भूषण कुमार ने करा है. मूवी , जिसमें रोहित सराफ, योगिता बिहानी, एवं सत्यदीप मिश्रा आदि भी हैं, ये मूवी 30 सितंबर को विश्व भर के सिनेमा हॉल में आने के लिए बिल्कुल रेड्डी है.
ये भी पढ़ें
Salman khan को विश्नोई गैंग की धमकी