Trending News : दोस्तों यह भी कहा जाता है कि पैसा आज के जमाने का सच है और पैसे को कमाने के लिए लोग किसी भी हद तक जाने को तैयार रहते हैं. बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो ऐसे पैसे कमाने के उपाय खोजते रहते हैं जिसमें उनको काम बिल्कुल भी ना करना पड़े लेकिन दोस्तों क्या आपने कभी ऐसे इंसान के बारे में सुना है. जो व्यक्ति अपनी पेशाब को बेचकर पैसे कमाता हो. हां दोस्तों यह काम एक मॉडल कर रही है और चलिए हम आप लोगों को बताते हैं कि इसकी पेशाब किस तरीके से बिकती है और कौन खरीदता है और खरीदने के बाद वह क्या करते हैं.
Table of Contents
यह मॉडल ऑनलाइन बेचा करती है पेशाब
दोस्तों एक न्यज़ रिपोर्ट के अनुसार कैक्टस कुटी (Kactus Kutie) नाम की एक मॉडल के द्वारा अपने यूरिन यानी पेशाब (Woman sells urine online) को ऑनलाइन बेचकर काफी अधिक कमाई करती है. सिर्फ दोस्तों इतना ही नहीं यह भी कहा जाता है कि इसके एक मेडिकल कप यूरिन की कीमतें लगभग हजारों रुपयों में होती है.
कुछ अजीबोगरीब है इस महिला का पेशाब
कैक्टस कुटी (Kactus Kutie) Only Fans नाम की एक वेबसाइट है जिस पर दोस्तों यह महिला मॉडल है और दोस्तों साल 2016 में इस महिला ने यह अजीबोगरीब कारोबार शुरू किया था. इस मॉडल ने दोस्तों अपने चाहने वालों के लिए सिर्फ पेशाब बेचना ही नहीं बल्कि 10 मिनट तक पेशाब करते हुए का वीडियो भी बनाया था. एक बहुत ही प्रोफेशनल फोटोग्राफर के तौर पर यह महिला कहती है कि उनके इस प्रकार के वीडियो काफी पसंद किए जाते हैं. और दोस्तों कहती हैं कि इसके लिए हमें खास प्रैक्टिस करना पड़ती है और उनके फैंस इन वीडियोस को देखकर यही कहते हैं कि 10 मिनट तक भला कौन पेशाब कर सकता है? और इसी कला के दोस्तों उनके फैन भी बन चुके हैं और उनके चाहने वालों का यह मानना है कि इतनी देर तक भला कौन पेशाब कर सकता है. अगर इतनी देर तक पेशाब कर सकता है तो इसका मतलब उसका यूरिन काफी पावरफुल है और वह वीडियो के साथ साथ इनका यूरिन भी खरीदते हैं.
कितना महंगा दिखता है इस महिला का यूरिन
ओनली फैंस (OnlyFans) की मॉडल महिला कैक्टस कुटी (Kactus Kutie) एक न्यूज़ रिपोर्ट में दोस्तों इस महिला ने बताया कि वह अपने इसी यूरिन को एक कप 52 पाउंड में यानी कि लगभग इंडियन 5200 में बेचा करती है. इसको दोस्तों बेंचने के लिए यह मेडिकल कप का प्रयोग करती है. कैक्टस कुटी ने बताया है कि उनका यूरिन गोल्ड लिक्विड की तरह दिखता है इसीलिए दोस्तों वह अपने इस यूरिन को बेचकर काफी अधिक पैसा कमा रही है कैक्टस कुटी (Kactus Kutie) की यूरिन रोकने की क्षमता से इतने ज्यादा प्रभावित हो जाते हैं कि इनका यूरिन ही खरीद लेते हैं.
इससे पहले फार्ट बेंच कर पैसे कमाने का मामला आया था
दूसरी यूरिन बेचने वाले मामले से पहले भी एक अजीबोगरीब मामला अमेरिका से आया था जिसमें स्टेफनी मैटो (Stephanie Matto) नाम की एक महिला रियलिटी टीवी एक्ट्रेस ने इस बात का खुलासा किया था. कि वह अपने फार्ट को बेचकर काफी अधिक पैसा कमाते हैं. उन्होंने दोस्तों अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो के माध्यम से इस बात का खुलासा किया था स्टैफनी का कहना है और वह अपने वीडियो में बताती हैं कि वह अपने फार्ट को एक जार के अंदर संभाल कर रखती हैं और कहती हैं कि उसमें गुलाब की पंखुड़ियों को मिलाकर वह बेच देते हैं. आगे उन्होंने बताया कि उन्होंने इस काम को करके मात्र 1 हफ्ते में 40 लाख रुपए से भी ज्यादा कमाये थे.
ये भी पढ़ें
- Ghar baithe online paise kaise kamaye mobile se ( 100% सही 20+ तरीके जानिये) .
- TVS INSURANCE वाहन बीमा की पूरी जानकारी, TVS INSURANCE claim process and benefits.
- UWatchFree download HD movies and watch high quality tv serials free.
- Video dekh kar paise kaise kamaye | Best Top 7 Online earning App (100% Working).
- Percentage Kaise Nikale | सिर्फ 1 मिनट में प्रतिशत निकलने के तरीके.