Urfi Jawed : दोस्तों अपने ड्रेसिंग सेंस को लेकर शायद कोई अभिनेत्री इतनी चर्चा में रही होगी जितना ऊर्फी जावेद हमेशा बनी रहती हैं. जब तक सोच पाते होंगे कि उर्फी जावेद अब कौन सा नया फैशन लेकर आने वाली है कौन से नए स्टाइल के कपड़े पहनने वाली है तब तक ऊर्फी जावेद एक अपना नया लुक नया गेट उप के साथ पहनकर और रोड पर निकल आती है.
दोस्तों हाल की जो तस्वीरें आप लोग देख रहे हैं जो urfi जावेद की कुछ तस्वीरें सामने आ रही है. उसमें देख सकते हैं कि लाइट ब्लू कलर की बहुत ही शॉर्ट ड्रेस को पहना हुआ है जिसमें वह खूबसूरत तो लग ही रही है और साथ ही इसमें हॉट कुछ ज्यादा ही दिख रही है.
Urfi jawed की ड्रेस में जब तक कुछ अतरंगीपन ना हो तब तक उनकी ड्रेस अधूरी रहती है. आप दोस्तों इसे ड्रेसिंग सेंस को देखकर ही पता लगा लीजिये कि इससे सिंपल सी ड्रेस में उर्फी जावेद ने खुद को एक अलग सा लुक देने के लिए कौन-कौन सी तरह की कला दिखाई है.
आप लोग देख सकते हैं कि जावेद ने कैसी शॉर्ट ड्रेस पहनी हुई है जिसमें उन्होंने अपने पेट पर एक डिजाइन बनाया हुआ जिसमें उनकी वैली एकदम क्लियर दिख रही है. और इस बेली ओपन ड्रेस में बहुत ज्यादा क्यूट लग रही है.
दोस्तों हमेशा अपने इंटरव्यूज में बताती रहती हैं कि उनका जो मन करता है वह पहन लेती हैं. और हर कपड़े में अपने कुछ ना कुछ creativity दिखा कर अनोखा बना देती है हर तस्वीर में आपने देख ही लिया होगा कि कितनी क्रिएटिविटी दिखाने वाली.
अतरंगी लुक के कारण ही ऊर्फी जावेद सोशल मीडिया की स्टार बन चुकी हैं. और यह कहना बिल्कुल भी गलत नहीं हो सकता है कि उनके big boss से पहले कोई जानता भी नहीं था और आज उनसे हाथ मिलाने और उनका इंटरव्यू लेने के लिए लोग परेशान रहते है.
हमेशा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहा करती हैं और शायद ही कोई ऐसा दिन हो जिस दिन इंस्टाग्राम का ईस्तेमाल ना करती हो या फिर उस पर कोई न कोई पोस्ट ना करें.
और अपने Instagram Account पर एक वीडियो भी पोस्ट किया है देखिये.
उर्फी जावेद को अपने अंदर की ड्रेसिंग सेंस और बेबाकी पन के लिए बहुत से लोग ट्रोल भी करते रहते हैं. जावेद को troll करने का कोई भी असर नहीं पड़ता वह अपनी जिंदगी खुल कर जीना पसंद करते हैं और अपनी जिंदगी को खुलकर ही जीती है
यह भी पढ़ें
- Ghar baithe online paise kaise kamaye mobile se ( 100% सही 20+ तरीके जानिये) .
- TVS INSURANCE वाहन बीमा की पूरी जानकारी, TVS INSURANCE claim process and benefits.
- UWatchFree download HD movies and watch high quality tv serials free.
- Video dekh kar paise kaise kamaye | Best Top 7 Online earning App (100% Working).
- Percentage Kaise Nikale | सिर्फ 1 मिनट में प्रतिशत निकलने के तरीके.