Bolero अब देगी Scorpio को टक्कर
Upcoming mahindra bolero : दोस्तों देश की धड़कन कहीं जाने वाली और दोस्तों खासकर ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों की खास पसंद बुलेरो का एक नया अवतार सामने आने वाला है. तो हम लोगों के बीच में महिंद्रा बोलेरो का नाम ही छाया हुआ है और महिंद्रा ने इस बार बुलेरो को सुरक्षा मानकों को पूरा करके उसके अनुसार ही लॉन्च करा है. दोस्तों फिलहाल आने वाला वेरिएंट अधिक अच्छा आने वाला है. और इस बार महिंद्रा ने बुलेरो को बहुत सारे बदलाव के साथ ही लॉन्च किया है. बोलेरो की डिमांड इतनी ज्यादा है कि यह ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों के साथ साथ सरकारी अफसरों के बीच में भी छाई हुई है.
महिंद्रा बोलेरो दोस्तों ऐसी कार मानी जाती है जो सबसे ज्यादा चोरी की गई है. और फिर चाहे वह DGP के ऑफिस से चोरी हुई हो या फिर मुख्यमंत्री के घर से चोरी हुई हो. चोर इसे किसी भी सुरक्षित इन स्थान से भी उठा कर ले जा चुके हैं. महिंद्रा बोलेरो अपनी रीसेल वैल्यू के साथ काफी सुर्खियों में भी रहती है.
आने वाली दोस्तों बोलेरो के मॉडल के अलावा इस साल आने वाली स्कॉर्पियो न का लुक भी बहुत थी धांसू होने वाला है. और इसके फीचर्स भी बहुत ही कमाल के देखने को मिल जाएंगे दोस्तों बोलेरो की एक एसयूवी भी लगभग अगले 2 सालों में अपग्रेड की जाने की उम्मीद है.
दोस्तों ऑटोमोबाइल्स के एक्सपर्ट बताते हैं कि बुलेरो को सभी एक्सयूवी को देखने के बाद स्कॉर्पियो की तरह भी लुक दिया जा सकता है. और दोस्तों इस बोलेरो एसयूवी में कॉस्मेटिक बदलाव की भी उम्मीद है जिसमें डुएल टोन एक्सटीरियर एवं एक MONOTONES कलर स्क्रीन भी है. एक्सपर्ट के मुताबिक कंपनी कंट्रास्ट के साथ एक अलग तरीके का और एक बहुत ही शानदार रेड पेंट भी लाने वाली है.
दोस्तों हाल में जो बाजार में बोलेरो एक्सयूवी है. वह तीन अलग-अलग रंगों में मौजूद है यह डायमंड वाइट मिस्ट सिल्वर और लेक साइड ब्राउन पर दोस्तों 2022 की बोलेरो फेस लिस्ट का एक अलग डिजाइन और स्टाइल नहीं बदला जाएगा. बोलेरो एक अपनी अलग पहचान बनाएगी और पब्लिक के सामने उसको पसंद आने वाला लुक इसके साथ नहीं बदलेगा.
अगर बात करी जाए दोस्तों सुरक्षा मानकों की तो इस बार बोलेरो 2022 में दो एयर बैग भी लगे हुए हैं. और पार्किंग सेंसर भी इसमें दिया गया है जोकि ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन यानी कि EBD से जोड़ा गया कस्टमर की सुविधा तथा सुरक्षा के लिए इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम का भी इस्तेमाल हुआ है. जिसको हम लोग ABS बोलते हैं.
दोस्तों इस बोलेरो एसयूवी में नए टाइप का डैशबोर्ड एक बहुत ही अच्छी के साथ मिलने वाला है. और एक डिजिटल इंस्ट्रुमेंटल कंसोल भी दिया जाएगा. और इस बोलेरो में आप लोगों को कीलेस एंट्री का भी ऑप्शन मिलता है. और इसके साथ ही ब्लूटूथ inbuild ऑडियो सिस्टम भी मौजूद है. मैनुअल एसी यूनिट तथा ऑक्स कनेक्शन की भी सुविधा इसमें आपको मिल जाती है.
नई महिंद्रा बोलेरो की विशेषताएं
दोस्तों 2022 की महिंद्रा बोलेरो के फीचर्स की बात करें तो दोस्तों यह लगभग 1.5 लीटर 3 सिलेंडर डीजल इंजन mHawk के साथ आ रही है. जिसे दोस्तों बोलेरो के हाल ही के मॉडल में लगाया गया है. इसमें 75 बीपीएच का है. तथा 210nm का रेट कर देगा. और इसके पिछले पहियों में 5 स्पीड के मैन्युअल गियर जोड़े गए हैं स्थाई रूप से साथ दिया गया है.
दोस्तों यह भी कहा जाता है कि बोलेरो 2022 के अपग्रेड के साथ इसकी कीमत लगभग ₹50000 तक बढ़ सकती है. और हाल ही में मौजूद एसयूवी का मॉडल बोलेरो की कीमत लगभग ₹806000 से ₹903000 दूसरी पीढ़ी में महिंद्रा स्कार्पियो को 2023 में लाया जाएगा. और दमदार इंजन के साथ यह एसयूवी जो है वह अंदर से बहुत ही ज्यादा अपग्रेड मिलने वाली है.
महिंद्रा बोलेरो को हम लोग देश की धड़कन भी बोलते हैं. और खासकर दोस्तों ग्रामीण क्षेत्रों के इलाकों के जो लोग हैं उनके लिए यह लुक बहुत ही खास होने वाला है. लोगों के बीच महिंद्रा बोलेरो का नाम ही एक पहचान बन चुका है. और अब बुलेरो अपने सुरक्षा मानकों के मुताबिक आने को तैयार है.
ये भी पढ़ें :-
घर बैठे इ मेल पढ़कर कमाओ हज़ारों रुपये
केवल 2 रुपए कम होने पर हाथ से चले गए 1700 करोड़
Google पर लड़कियाँ अकेले में देखती हैं ये 5 चीजें