Bra Tips : दोस्तों ब्रा एक ऐसी जरूरत है जो हर महिला को पहनना पड़ती है लेकिन आप लोग यह जानते होंगे कि 90% से अधिक महिलाएं गलत साइज की ब्रा को पहनती है। दोस्तों बाजार में बहुत तरह की ब्रा होती हैं padded ब्रा, अंडरलाइनिंग ब्रा, लाइनिंग ब्रा इत्यादि अब इनमें से आप लोगों को कौन सी ब्रा अधिक पसंद है वह आप लोगों के ब्रेस्ट के हिसाब से चयन किया जाता है.
जब आप ब्रा लेने जाते हैं तो आप लोगों को ब्रा के कप में लाइन दिखाई देती है. और कई ब्रा में यह लाइन नहीं होती है। और बहुत सी महिलाएं इसको सिर्फ एक डिजाइन के तौर पर ही समझती हैं. लेकिन दोस्तों यह चीज आपके ब्रेस्ट साइज और ब्रेस्ट शेप के डिजाइन को दर्शाते हैं। आपके ब्रेस्ट का शेप किस तरीके का दिखाई देगा यह उस ब्रा की लाइन पर निर्भर होता है. तो चलिए हम आप लोगों को बताते हैं कि ब्रा पर बनी इस लाइन का मतलब क्या होता है और इसके ना होने और होने से क्या फर्क के दिखाई देता है.
लाइन वाली ब्रा का मतलब क्या होता है
दोस्तों अगर आप लोग ब्रा खरीदते हैं और उस कप में लाइन होती है तो समझ लीजिए कि इस ब्रा में अलग से कपड़ा लगाया गया है. क्योंकि दोस्तों उस ब्रा एक्स्ट्रा फैब्रिक का इस्तेमाल किया गया है. इसलिए यह आपके ब्रेस्ट को ज्यादा से ज्यादा एरिया को कवर करता है. अगर आप लोगों को यह चिंता रहती है कि आप के निप्पल उभरेंगे तो इस तरीके की ब्रा लेने के बाद आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। अधिकतर दोस्तों कॉटन की ब्रा में ऐसा देखा गया है कि निप्पल शो होते हैं लेकिन padded ब्रा में भी लाइन होती है. असल में यह लाइनिंग सिलाई के निशान होते हैं क्योंकि इसमें एक्स्ट्रा कपड़ा ऐड किया जाता है.
इस कपड़े को इसलिए लगाया जाता है ताकि ब्रा के कपड़े ट्रांसपेरेंट बिल्कुल भी ना दिखाई दे पार्शियल लाइन्ड ब्रा भी हुआ करती है. जिनमें दोस्तों ब्रेस्ट कप के बीच में सिलाई करी जाती है। इसका सीधा सा मतलब यह होता है कि आधे कप में कपड़े का इस्तेमाल हुआ है. और आधे कपड़े में नहीं ज्यादातर दोस्तों पुश अप ब्रा और टीशर्ट ब्रा भी लाइन वाली होती है। यह दोस्तों ब्रेस्ट शेप को पंप करने के बाद आपके ब्रेस्ट को आकर्षक दिखाने की कोशिश करते हैं.
अनलाइन्ड ब्रा क्या होती है
अनलाइन्ड ब्रा का मतलब यह होता है कि आप को कोई भी एक्स्ट्रा प्रोटेक्शन के लिए इसमें कपड़ा नहीं लगाया गया है. इस प्रकार की ब्रा में या तो पूरी ब्रा में या फिर कप में एक्स्ट्रा leyer लगाई जाती है. जिसको डबल लेयर भी कह सकते हैं और दोस्तों यह unlined bra आपके ब्रेस्ट को नेचुरल शेप देने में सहायता करती है. ऐसी ब्रा को आप लोग रोजाना इस्तेमाल करने के लिए ले सकते हैं दोस्तों इस तरह की ब्रा की सबसे खास बात यह होती है कि यह कंफर्टेबल और हवादार होती है और साथ ही इसमें ट्रांसपेरेंट कप भी दिए जाते हैं.
हां, पर दोस्तों इस तरीके की ब्रा मैं एक्स्ट्रा प्रोटेक्शन ना होने के कारण कवरेज कम होता है. और इस स्टाइल वाली ब्रा में आप लोगों को कभी-कभी निप्पल कवरेज की समस्या का सामना करना पड़ सकता है. इस प्रकार की अगर आप ब्रा लेना चाहते हैं तो आप लोगों को padded bra लेना चाहिए जिसमें पहले से ही प्रोटेक्शन लगाया जाता है. या फिर अगर आप इसको ले लेते हैं तो ब्रा को पहनने के बाद ऊपर से कई leyer कपड़े की पहनना जरूरी है। इसमें कपड़ा भी मोटा हो सकता है इसलिए आप लोग कपड़े के हिसाब से ब्रा का इस्तेमाल करें.
कुछ ब्रा दोस्तों इस प्रकार की काफी सेक्सी होती है उसी प्रकार की ब्रा में ब्रेस्ट का प्राकृतिक शेप उभर कर आता है. और इस प्रकार की ब्रा में कुछ स्टाइलिश ब्रा होती है जिसमें डिजाइनिंग नेट लगी होती है।
ये फुल कप या डेमी कप स्टाइल्स में ज्यादा होती हैं। ज्यादातर ब्रालेट्स भी अनलाइन्ड ब्रा के साथ आया करते हैं.
कप साइज देखकर ब्रा का चनाव
आप तो जानती ही होंगी की ब्रा के कप में अलग-अलग साइज आते हैं। कप A छोटी ब्रैस्ट के लिए बताया जाता है और कप D, E, F बड़े ब्रेस्ट के लिए हुआ करता है। तो अगर आपका ब्रेस्ट शेप बड़ा है तो आपके लिए नेचुरल शेप तो ज्यादा अच्छा है. तो इस प्रकार में दोस्तों आप लोगों को unlined ब्रा पहननी चाहिए और अगर अगर आपका ब्रेस्ट शेप छोटा है तो आपको लाइन वाली ब्रा पहननी चाहिए.
ये भी पढ़ें
- Ghar baithe online paise kaise kamaye mobile se ( 100% सही 20+ तरीके जानिये) .
- TVS INSURANCE वाहन बीमा की पूरी जानकारी, TVS INSURANCE claim process and benefits.
- UWatchFree download HD movies and watch high quality tv serials free.
- Video dekh kar paise kaise kamaye | Best Top 7 Online earning App (100% Working).
- Percentage Kaise Nikale | सिर्फ 1 मिनट में प्रतिशत निकलने के तरीके.