टॉप 5 बेस्ट छाता
दोस्तों umbrella बहुत प्रकार के हुआ करते हैं इनमें पड़ने वाले fold के अनुसार इसको अलग अलग variant में बांटा गया है. दोस्तों एक अच्छा छाता उसे कहते है जो बारिश के साथ साथ तेज हवाओं से भी बचाये और सालों साल चलता रहे. छाता में बहुत सारी वैरायटी भी होती हैं, आप अपने लुक के हिसाब से छाता का चयन कर सकते हैं.
हम आप लोगों को ऐसे चुनिंदा 5 umbrella के बारे में बताने वाले हैं जो आपको सस्ते दामों पर और अच्छाई क्वालिटी के साथ Amazon पर मिल जाएंगे.
ये umbrella durable, सॉफ्ट, रखने में असान हुआ करते हैं. इनको घर में रखना या travel में रखना काफी असान हुआ कर्ता है. ये खासकर बच्चों के लिये बनाया गया है और इसको आप बच्चों के स्कूल बैग में भी रख सकते हैं. एक झटके में आप इसको खोलकर इस्तेमाल करते हैं और बच्चे इसको cap की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं.
UV protection छाता ( Umbrella)
दोस्तों ये UV किरनों से सुरक्षित रखने वाला छाता है. इसमें माइल्ड स्टील फ्रेम, हैवी ड्यूटी रिब्स और शाफ्ट का प्रयोग किया है. ये काफी मजबूत और खराब मौसम में भी आपको सुरक्षित रख सकता है. और लंबे समय तक चलता है और इसमे रिस्ट स्ट्रिप भी हैं जो आपके हाथ को फ्री रखती है. ये automatic खुलता है लेकिन बंद आपको खुद करना यानी मैनुअल करना पड़ता है. ये 1 फीट लंबा है और इसको रख के लिये आपको एक slive भी दी जाती है.
अगर आप खुद को स्टाइलिश दिखाने चाहते है तो आप अपने outfits की matching के umbrella भी ले सकते हैं. ये बहुत कलर variant में उपलब्ध हैं और मजबूत भी है. ये हल्का होता है और आप इसको अपनी पर्स में रख सकती है. ये waterproof कपड़े से और aluminium से बनाया जाता है.
ये Umbrella अधिकतर पर देखने में काफी छोटे होते हैं. और जल्दी सूखने वाली डिजाइन के साथ साथ खोने और बंद करने में आरामदायक होते हैं. अचानक बारिश आ जाने से ये जल्दी इस्तेमाल में लिए जा सकते है और इसका फैब्रिक बहुत ही जल्दी सूख भी जाता है.
इस umbrella की शेप तेज हवा में भी सही रहती है. ये मात्र एक button को टच करने से खुल और बंद हो जाता है. और इसमे बहुत ही सॉफ्ट grip handle भी लगाए गए हैं और हैंड्स फ्री करने के लिए रिस्ट स्ट्रैप भी दिया गया है. बंद होने पर ये मात्र 11 इंच का रह जाता है और एक sliv भी दी जाती है.
ये भी पढ़ें :-
Free shopping : कुछ भी लेलो बिल्कुल फ्री
फोन की memory हो गयी कम तो करो ये उपाय