दोस्तों दो बहुत ही फेमस है youtuber का यह खतरनाक स्टंट हादसे में कैसे बदला. यह आज के इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं इसके बाद दोस्तों यह दोनों घायल youtuber ने दूसरे यूट्यूब वाले पर भारी हर्जाने के लिए मुकदमा भी कर दिया.
Image credit : daily mail
असल में दोस्तों दो यूट्यूब चैनल वाले मिलकर एक झील में एक स्टैंड का वीडियो बना रहे थे. और इनमें से एक बुलडोजर के बकेट में दूसरे youtuber को लटका दिया था वही दोस्तों दूसरा youtuber मशीन को चला रहा था. और बुलडोजर को चलाने वाले शख्स ने बकेट से लटकने वाले youtuber को एकदम गोल-गोल घुमाना शुरू कर दिया. फिर इसी दौरान बकेट से लटकता हुआ युवक बुलडोजर के आर्म से आकर टकरा गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
इस बुलडोजर को चलाने वाले youtuber सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर का नाम डेविड डोब्रिक है और वही दोस्तों जो youtuber घायल हुआ है इसका नाम जेफ है यह घटना 2 साल 2020 में हुई थी. जिसको लेकर दोस्तों अब जेफ ने डेविड पर एक बहुत ही गंभीर आरोप लगा दिया है. और उनसे भारी हर्जाना के तौर पर करीब ₹800000000 से अधिक की मांग कर डाली है.
मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार अगर आपको बताएं तो इस मुकदमे में जेफ ने कहा है कि डेविड के सोशल मीडिया के लिए यह वीडियो शूट किया जा रहा था और वह लोग यह वीडियो शूट करने के लिए अमेरिका की झील में गए थे. और जेफ ने यह भी दावा कर दिया है कि डेविड ने अपने साथियों के साथ ही कहा था कि वह बुलडोजर के bucket से लटके हुए रस्सी को पकड़ने और उन लोगों को बुलडोजर के चारों तरफ घुमा देगा.
जेफ ने यह भी कहा है कि जब उनकी बारी आई तो डेविड ने इस को घुमाने की स्पीड दुगनी कर दी जब डेविड ने नोटिस किया तो उनको अचानक से डेविड ने स्पीड कम कर दी इसी के चलते दोस्तों जेफ का एक्सीडेंट हुआ और उसको गंभीर चोटें लग गई.
डेविड और जेफ
जेफ घटना के बारे में बताते हैं कि घटना के कारण से उनके पैर और कूल्हे की हड्डी टूट गए. फिर उनके पैर का एक लिगामेंट भी फट गया था फिर खोपड़ी भी फ़ट गयी थी और उनको काफी अंदरूनी चोट भी आई थी और लगभग उनकी एक आंख जा चुकी थे.
जेफ कहते हैं कि घटना के कारण उनको बड़ा नुकसान हुआ है उनके वेतन की हानि हुई है. उनकी कार्यक्षमता बिगड़ गई है और इसके इलाज में बहुत ही ज्यादा पैसा भी लग गया है.
हादसे का वीडियो देखिये
यह भी पढ़ें
- Ghar baithe online paise kaise kamaye mobile se ( 100% सही 20+ तरीके जानिये) .
- TVS INSURANCE वाहन बीमा की पूरी जानकारी, TVS INSURANCE claim process and benefits.
- UWatchFree download HD movies and watch high quality tv serials free.
- Video dekh kar paise kaise kamaye | Best Top 7 Online earning App (100% Working).
- Percentage Kaise Nikale | सिर्फ 1 मिनट में प्रतिशत निकलने के तरीके.