Table of Contents
समर में चढ़ा फैशन का पारा
दोस्तों ट्यूलिप फ्लॉवर के बनावट से प्रभावित ट्यूलिप पैटर्न ड्रेसेज आज के दिनों में गर्ल्स को बहुत लुभा रही हैं। इन ड्रेसेज से वेस्टर्न और इंडो-वेस्टर्न दोनों ही तरह के लुक बनाए जा सकते हैं। यही वजह है कि कैजुअल अकेजन से लेकर बिजनेस और नाइट् wear के तौर पर भी इन ड्रेसेज को काफी पसंद किया जा रहा है। ड्रेसेज के अलावा स्कर्ट और फ्रॉक में भी ट्यूलिप पैटर्न काफी हिट है तभी तो मार्केट से लेकर इ कॉमर्स वेबसाइट्स पर भी इस पैटर्न की ड्रेसेज की डिफरेंट रेंज मिल जाएंगी.
दोस्तों फैशन की दुनिया में हर रोज एक नया ट्रेंड भी देखने को मिल जाता है। पहले मिलेनियल पिंक आया, फिर गोल्डन और मेलोड्रामैटिक पर्पल का क्रेज़ रहा और अब आया एक नया कलर इन दिनों ट्रेंड में चल रहा है वो है ट्यूलिप । इस कलर ने बॉलिवुड दीवाज़ में अपनी एक बहुत ही खास जगह बना ली है। इस कलर की खासियत ये है कि ये एक आई कैचिंग कलर है। इस कलर के ड्रेसेस के साथ आप मैचिंग एक्सेसरीज भी लगा सकती हैं।
बॉलिवुड से आया है ये ट्रेंड
फैशन वर्ल्ड में ट्यूलिप कलर के कई शेड्स बी टाउन की खूबसूरत एक्ट्रेसेस को स्टाइलिश और क्लासी लुक दे रहा है। हाल ही में बॉलिवुड़ की गॉर्जियस ऐक्ट्रेस सारा अली खान और मलाइका अरोड़ा ट्यूलिप कलर की शॉर्ट ऑफ शोल्डर ड्रेस पहने हुए स्पॉट की गईं। ऐक्ट्रेस ने अपने बेहद खूबसूरत ट्यूलिप ड्रेस के साथ मैच करती हुई हील्स पेयर की हुई थी। वहीं मलाइका अरोड़ा अपने ड्रेसिंग सेंस को लेकर काफी ज्यादा पसंद की जाती रही हैं। हाल ही ट्यूलिप कलर से मलाइका का प्यार उनकी एक तस्वीर में देखने को मिला है। ट्राउजर और सेम ट्यूलिप कलर का ब्लेजर उनके लुक को ग्लैमरस बना रहा है। इनके अलावा, माधुरी, कृति सेनन, सोनम कपूर और करीना कपूर ट्यूलिप कलर की ड्रेस में नजर आईं।
वेस्टर्न आउटफिट्स में भी हुआ है हिट
इन दिनों वेस्टर्न आउटफिट्स में ट्यूलिप पैटर्न की ड्रेसेज काफी पसंद की जा रही हैं। डिफरेंट स्टाइल और पैटर्न फैब्रिक के अलावा इन ड्रेसेज की लेंथ और स्टाइल में भी काफी वैरायटी है। इन्हें कैजुअल, फॉर्मल या बिजनेस अकेजन के लिए भी पहना जा सकता है। फैंसी टॉप और ट्रेंडी एक्सेसरीज से इन ड्रेसेज में थोड़ा स्टाइल भी ऐड किया जा सकता है। डिजाइनर निकिता कहती हैं कि अगर आप लेटेस्ट ट्रेंड के साथ जाना चाहती हैं, तो ट्यूलिप कलर का वेस्टर्न या इंडियन अटायर चूज कर सकती हैं।
Also read : स्तनपान कराने वाली माँ रोज खाएं ये 2 फल
कैजुअल से फॉर्मल में भी
दोस्तों ट्यूलिप स्कर्ट के साथ स्लीवलेस टॉप जोड़ा जा सकता है। टॉप को स्कर्ट के साथ टक किया जा सकता है या बाहर भी रख सकते हैं। साधारण लुक के लिए पोलो नेक टॉप जबकि सॉफ्टर लुक के लिए लॉन्ग स्लीव का टॉप इस्तेमाल कर सकते हैं। इनके साथ हाई हील सैंडल्स भी मैच कर सकते हैं।
एक्सेसरीज ध्यान देना जरूरी
इन ड्रेसेज के साथ फंकी लुक के लिए फंकी एक्सेसरीज जैसे वुडन, प्लास्टिक, मैटल की बोल्ड जूलरी और हेडगियर यूज कर सकते हैं, जबकि एलिगेंट लुक के लिए सिंपल, सोबर जूलरी मैच करके स्टाइलिश लुक पा सकती हैं।
ये भी पढ़ें :-
गर्मियों के ये खास ड्रिंक्स एनर्जी बूस्ट के साथ करेंगे वजन कम
काजू खाने के ये लाभ आप नहीं जानते हैं