Table of Contents
Japan दुनिया की 6 सबसे अद्भुत Technology की खोज वाला देश.
दोस्तों जापान ( Japan technology ) हमेशा से टेक्नोलॉजी के मामले में सबसे आगे रहा है. और इसीलिए वहां रोजाना कोई ना कोई आविष्कार होता रहता है पर जापानियों ने कुछ ऐसे भी अविष्कार कर डाले हैं जिनके बारे में आप और हम सोच भी नहीं सकते. दोस्तों आज मैं आपको जापान के ऐसे ही आविष्कार दिखाने वाला हूं जिन्हें देखकर आप हैरान रह जाएंगे.
1. गो टॉयलेट ( Go Toilet )
दोस्तों लड़कियों को या महिलाओं को पब्लिक टॉयलेट इस्तेमाल करने से इंफेक्शन का खतरा ज्यादा रहता है. दोस्तों जापान में महिलाओं के लिए एक ऐसी डिवाइस को बनाया गया है. जिससे लड़कियां खड़े-खड़े ही आसानी से टॉयलेट में पेशाब कर सकती हैं. दोस्तों इस डिवाइस को यूरोपियन ( European ) और अमेरिकन ( American ) जैसे देशों की बहुत सी विदेशी लड़कियां तेजी से अपना भी रही हैं. ये अलग-अलग मटेरियल में आपको देखने के लिए मिल जाएगा इनमें से बहुत से एक बार में इस्तेमाल करने वाली और कुछ बार-बार इस्तेमाल के लिए बनाई गई है. दोस्तों यह डिवाइस भारत में भी उपलब्ध है जिसकी कीमत रूपए 250 है और इसके एक पैकेट में 20 पीस निकलते हैं. ( Rochak jankari in hindi )
2. पांडा टी ( Panda Tea ) Japan Technology
दोस्तों क्या आपने कभी पांडा टी का नाम सुना है. क्या आप कभी जापान ( Japan technology ) गए हैं दोस्तों अगर आपको कभी जापान जाने का मौका मिले और आप से वहां कोई यह बोले भाई पांडा टी ( panda Tea ) पी लीजिए. तो दोस्तों आप उसे बिल्कुल साफ मना कर देना पांडा टी जापान और चाइना में बहुत ज्यादा प्रसिद्ध है. और इसे बनाया जाता है पांडा की टट्टी ( Potty ) से दोस्तों जापान के लोगों को कुछ न कुछ नया करना होता है. ( Amazing Fact About Japan ) दोस्तों अब यहां के लोग पांडा टी पीने लगे हैं जो पांडा की पॉटी से बनती है. दोस्तों यहां के लोगों का मानना है जो पांडा टी पीता है वह फिट रहता है. दोस्तों पांडा की पॉटी से बनी चाय की कीमत आपको और भी चौंका देगी. क्योंकि 50 ग्राम पांडा टी वहां मिलती है 2226500 रूपए की और एक कप पांडा टी कि रेस्टोरेंट में कीमत रूपए 15000 है.
3. Chopstick Fan
दोस्तों दुनिया भर में खाए जाने वाले नूडल्स की बहुत बड़ी मात्रा जापान Japan Technology में रहने वाले लोग दिखाते हैं. नूडल्स खाने में कोई बुरी बात नहीं पर दोस्तों जापानी इतने ज्यादा समय बचाने वाले होते हैं कि जिस चॉपस्टिक से नूडल लोग खाते हैं. उसी में इन्होंने फैन लगा लिया है जिससे अब मुंह से फूंक मारकर नूडल्स ठंडा करने की जरूरत नहीं.पड़ती जैसे ही नूडल्स चोप स्टिक से उठाते हैं वैसे ही फैन की हवा उन्हें मुंह के अंदर जाने से पहले ही ठंडा कर देती है. दोस्तों जापान की इन्वेंशन आपको सिर्फ जापान में ही देखने को मिलेगी. ( Amazing Fact Hindi )
4. रोबोट शॉप ( Robot Shop )
दोस्तों जापान में आपको ऐसी दुकानें मिलेंगे जिनमें आप को इंसान नहीं दिखेंगे बल्कि सामान बेचते हुए रोबोट मिलेंगे. इन रोबोट को रेस्टोरेंट में वेटर का काम भी मिलता है. इसी कारण जापान में दोस्तों बेरोजगारी में बढ़ोतरी भी हो रही है. जापान के इन रोबोट की मांग अब दुनिया भर के व्यापारी भी कर रहे हैं. कोई इन्हें घर के कामों के लिए नौकर की तरह इस्तेमाल कर रहा है तो कोई सिक्योरिटी के लिए. Japan Technology
5. बेबी मोप ( Baby Mop )
6. वेंडिंग मशीन ड्रेस ( Wending Machine Dress )
एक जैपनीज महिला ने वेंडिंग ड्रेस मशीन बनाई है ताकि महिलाएं टोक्यो जैसे भीड़भाड़ वाले शहर में अपने आप को सुरक्षित रख सके. अगर किसी महिला को लगे की उसका कोई पीछा कर रहा है. तो वह इस बैग को खोलकर उसमें छुप सकती है. वेंडिंग मशीन के साथ यह बैग बिल्कुल किसी वेंडिंग मशीन की तरह दिखाई देता है साथ ही महिलाएं चाहे तो इसमें अपने कपड़े भी बदल सकती हैं. सड़क किनारे और किसी को पता भी नहीं चलेगा दोस्तों जापान ऐसे ही इन्वेंशन करता रहता है. ( japan technology )
जापान के बारे में अद्भुत जानकारी.
- जापान के मात्र 4 दीप ही जापान का 97 प्रतिशत हिस्सा हैं और 6849 डेप का छेत्रफल जापान के छेत्रफल का मात्र 3% है.
- दोस्तों जापान लगभग 70% भाग पहाड़ी है और यहाँ 200 से ज्यादा ज्वालामुखी भी हैं.
- जापान के लोगों की आयु बेहद लम्बी होती है जापान के के लगभग 50000 से अधिक लोगों की उम्र 100 साल से ज्यादा है.
- दोस्तों जापान के लोग समय के बहुत पावंद होते हैं यहाँ तक की दोस्तों जापान की ट्रेन 30 सेकंड से ज्यादा लेट नहीं हो सकती.
- जापान के व्यक्ति औसत आयु 82 साल है जो दुनिया में सभी देशों की औसत आयु की तुलना में सबसे अधिक है.
तो दोस्तों अगर आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया है तो प्लीज शेयर जरूर करना एक प्यारा सा कमेंट कर देना. धन्यबाद
Also Read :