Amazing Facts : दोस्तों साइंस एक ऐसा सब्जेक्ट है जिसका रहस्य अगर कोई सुलझाना चाहे तो कभी नहीं सुलझा सकता एक न एक रहस्य इसमें बरकरार रहना बहुत जरूरी है. इस सब्जेक्ट पर आप लोग जितना रिसर्च करेंगे उतना ही इसमें जिज्ञासा बढ़ती चली जाती है और इस विषय को सीखते और खुश ही रहते हैं. यह करते-करते आप लोग अपने दिमाग को परखने और बहुत सारे नए रहस्यों से पर्दा हटाने के लिए इस में लगे रहते हैं. लेकिन दोस्तों कभी-कभी हम लोग उल्टे सीधे विचार में फंस जाते हैं और सोचने लगते हैं और मन में कुछ उलझन की स्थिति बन जाती है और जिसको निकालने के लिए हम अजब तरह के सवाल अपने दिमाग में लाने लगते हैं. तो दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आप लोगों को साइंस से जुड़े बहुत ही अमेजिंग और रोचक फैक्ट बताने वाले हैं जिनको आप पहले नहीं जानते होंगे अगर आप इन फैक्ट को जान लेते हैं तो आपके ज्ञान में जरूर बढ़ोतरी होगी.
बिजली क्यों चमकती है और क्यों गरजते हैं बादल
दोस्तों बारिश के दौरान अक्सर देखा यही जाता है कि बिजली चमकती है और बादल गरजने लगते हैं तो दोस्तों बादल में मौजूद पानी के छोटे-छोटे बूंद होते हैं. जो कि हवा में आपस में रगड़ खाते हैं और आवेशित हो जाते हैं दोस्तों बहुत बादलों में धनात्मक आवेश मौजूद होता है यानी पॉजिटिव चार्ज होता है. और कुछ पर ऋण आत्मक आवेश भी होता है जब दोस्तों ये दोनों एक साथ टकराते हैं. तो धनात्मक और ऋणआत्मक आवेशित बादल के पास जब पहुंच जाता है तो उन दोनों के बीच में लाखों वोल्ट का बहुत ही बड़ा विद्युत चार्ज बन जाता है. इतने ज्यादा विभवांतर के कारण इन दोनों बादलों के बीच से हवा में एक बहुत ही खतरनाक विद्युत धारा बहने लगती है. और इसमें एक रोशनी की लाइन बन जाती है उसी को दोस्तों हम लोग बिजली चमकना कहते हैं. दोस्तों इस विद्युत धारा के कारण बहुत ही ज्यादा गर्मी हो जाती है जिससे हवा एकदम इधर-उधर फैल जाती है. और अचानक से बहुत से बूंदे एक दूसरे से टकराने लगते हैं और इन से टकराने वाली जो आवाज निकलती है उसको हम लोग बिजली का गरजना कह सकते हैं.
सोते समय हमें बदबू का पता नहीं चलता
दोस्तों एक यूनिवर्सिटी में होने वाली रिसर्च में 2004 में 20 से 25 साल के उम्र के तीन आदमियों और तीन स्वस्थ स्त्रियों के ऊपर एक बहुत ही गहरा परीक्षण किया गया था. जिसमें यह पाया गया कि सभी लोग जब ज्यादा तेज शोर होता है तो उसके कारण झटके से जाग जाते हैं. लेकिन किसी भी बदबू या गंध का उनके सोने पर कोई भी प्रभाव नहीं पड़ता. जिसमें यह साबित होता है कि जब हम लोग सो रहे होते हैं तो हमें किसी भी गंदे बदबूदार या खुशबू का प्रभाव नहीं पड़ता.
DNA का अग्निरोधी
एक रिसर्च में दोस्तों यह भी पता चल गया है कि DNA से सूती कपड़े की कोटिंग भी होती है. दोस्तों DNA के अंदर पाए जाने वाले अनुवांशिकता संबंधी जो पदार्थ होते हैं वह कपड़े की ज्वलनशील को बहुत हद तक कम कर दिया करते हैं. इसी कारण जो DNA में मौजूद फास्फेट है और वह गर्म होने पर फास्फोरिक अम्ल का निर्माण कर देता है. और पानी को प्रतिस्थापित कर एक अग्निरोधी पदार्थ की तरह काम करने के लिए बाधित कर देता है. दोस्तों सच में डीएनए में जो नाइट्रोजन अमोनिया का उत्पादन हुआ करता है वह दहन को रोक देता है.
पानी में नमक डालने पर पानी का स्तर नीचे क्यों चला जाता है
दोस्तों साइंस के मुताबिक जब किसी गिलास में पानी हो और उस पानी में आप लोग मुट्ठी भर कर नमक डाल दें. तो गिलास के पानी का आयतन लगभग 2 प्रतिशत तक कम हो जाया करता है. इसका कारण दोस्तों यही होता है कि पानी में अगर आप लोग नमक मिला देते हैं. तो पानी के अंदर विलायक अणु (Solvent Molecule) विखंडित हो जाया करते हैं. और विखण्डित आयन के आसपास के क्षेत्र में ज्यादा सुनिश्चित हो जाते हैं.
हवाई शहर लगभग हर वर्ष अलास्का के करीब करीब 7.5 सेंटीमीटर बढ़ जाता है
दोस्तों tectonic plates धरती के नीचे हुआ करती हैं और यह निरंतर गति मे रहा करती है और इसकी जिम्मेदार हैं जो दोस्तों निरंतर चलती रहती हैं और उनके नीचे गिरने वाली धाराओं के द्वारा इनको चलाया जाता है. दोस्तों हवाई प्रशांत के केंद्र पर है और इसे निरंतर गति के कारण हवाई धीरे-धीरे और लगातार उत्तरी अमेरिकी मंच पर फिर से अलास्का की ओर बढ़ता चला जा रहा है.
यह भी पढ़ें
- Ghar baithe online paise kaise kamaye mobile se ( 100% सही 20+ तरीके जानिये) .
- TVS INSURANCE वाहन बीमा की पूरी जानकारी, TVS INSURANCE claim process and benefits.
- UWatchFree download HD movies and watch high quality tv serials free.
- Video dekh kar paise kaise kamaye | Best Top 7 Online earning App (100% Working).
- Percentage Kaise Nikale | सिर्फ 1 मिनट में प्रतिशत निकलने के तरीके.