Amazing Facts : दोस्तों हमारा विश्व बहुत प्रकार के रहस्यों से भरा पड़ा है प्रतिदिन बहुत सारे ऐसे रहस्य निकालते रहते हैं जिनको समझा नहीं भी जाता है लेकिन आज की तारीख में भी बहुत सारे ऐसे अनसुलझे और अनगिनत रहस्य ऐसे हैं जिनको अगर इंसान चाहता भी है तब भी उनके बारे में जानना मुश्किल है. हमारे विश्व के बड़े बड़े वैज्ञानिक भी बहुत ही प्रकार के शोध करते रहते हैं जो हमारे ज्ञान को दोगुना करने में सहायता करते हैं. लेकिन दोस्तों अभी भी हमारी दुनिया में बहुत सी ऐसी जगह हैं जिनके बारे में अगर अधिक लोगों को अभी तक पता नहीं है तो दोस्तों कुछ इस प्रकार की ऐसी जानकारियां हैं जिनको अभी तक बहुत से लोग नहीं जानते हैं और हर कोई दोस्तों यही चाहता है कि वह अपने पूरे जीवन काल में बहुत सी बातों को जान सके.
लेकिन दोस्तों ऐसा बिल्कुल भी संभव नहीं है कि वह दुनिया की हर एक बात को जान ले क्योंकि दुनिया में बहुत सारे ऐसे रहस्य हैं जो साइंटिस्ट और वैज्ञानिक अभी तक हल नहीं कर पाए हैं. जैसे कि दोस्तों दुनिया में सबसे पहली मोटर रेस कब हुई थी? सबसे ज्यादा फेमस कार्टून कैरेक्टर? और हमारे गोले पर सबसे बड़ा जानवर कौन रहता है? कुछ ऐसे ही दोस्तों सवाल हमारे मन में आते रहते हैं और इन सवालों के जवाब बहुत ही कम लोग जानते हैं. तो इसलिए दोस्तों आज कि पोस्ट में हम आप लोगों को कुछ इस तरीके के सवालों के जवाब बताने वाले हैं जिनको जानकर आप हैरान रह जाएंगे.
सबसे पहली रेसिंग
दोस्तों आजकल हमारी दुनिया में रेसिंग का बुखार हर एक नौजवान युवक को चढ़ा हुआ है और रेसिंग एक रोमांचकारी खेलों में से एक माना जाता है. वैसे दोस्तों मोटरसाइकिल की रेस होती है,कार ,घोड़ा, साइकिल की रेस बहुत प्रकार की रेस होती है. मगर दोस्तों बहुत ही कम लोग सबसे पहले मोटर रेस और इसके जो विजेता थे उनके बारे में जानकारी रखते हैं. हम आप लोगों को बताने वाले हैं की हमारी दुनिया की सबसे पहली मोटर रेस 11 जून 1895 में हुई थी और यह हैरत करने वाली बात इसमें यह है कि इसमें जो सबसे पहले नंबर पर आए थे उनको विजेता नहीं घोषित किया गया था. बल्कि जो तीसरे नंबर पर प्रतिभागी आया था उसको विजेता बना दिया गया था और इस रेस में तीसरे नंबर पर आने वाले व्यक्ति का जो नाम था वह थे पॉल कोचलीन.
सबसे बड़ा जानवर
दोस्तों हमारी धरती के आसपास कितना बड़ा समुद्र है यह हम सब जानते हैं. समुद्र में वैसे तो बहुत सारे जलीय जीव-जंतु पेड़-पौधे मौजूद होते हैं और समुद्री जीवन में बहुत सारे रहस्य भरे हुए हैं. जो आज तक पता नहीं लगाया जा सके हैं मगर समुद्र का सबसे बड़ा जीव अगर माना जाता है तो वह व्हेल मछली है. यह जीव दोस्तों समुद्र का ही नहीं बल्कि धरती का भी सबसे बड़ा स्तनपाई जीव माना जाता है. मगर दोस्तों इसके बारे में बहुत से ऐसे रोचक तथ्य हैं जो हम सब लोग नहीं जानते हैं. हम आप लोगों को बता दें की मछली का वजन लगभग 1400 किलो तक होता है और अगर इसके दिल के वजन की बात करी जाए तो दो इंसानों के वजन के बराबर इस के दिल का वजन होता है यानी कि करीब 180 किलो तक इस के दिल का वजन हो जाता है.
जबरदस्त अविष्कार
दोस्तों हमारे विश्व में एक देश है ब्रिटेन जिसको हम सब लोग बखूबी जानते हैं ब्रिटेन के एक इंजीनियर सर क्रिस्टोफर ने एक बहुत ही जबरदस्त वाहन बनाकर तैयार किया था. जो पानी और जमीन दोनों पर चलने के लिए सक्षम था इसकी सबसे अच्छी खास बात यह थी कि एक कीचड़ और बर्फीली इलाकों में बहुत ही आसानी से चल सकता था. और उन्होंने इस वाहन का नाम होवरक्राफ्ट रखा था. इस साधन का दोस्तों इस्तेमाल अधिकतर दुनिया भर में आपदा में राहत से निपटने, तटरक्षक बलों के निरीक्षण और सर्वेक्षण के लिए किया जाता था.
सबसे फेमस कार्टून
दोस्तों जब से इस दुनिया में टीवी आई है तब से अलग-अलग प्रकार के कार्टून और कार्यक्रम आते रहते हैं. और हमारे बच्चों के लिए भी नए-नए कार्टून के कार्यक्रम टीवी पर दिखाए जाते हैं. हम सब ने अपने बचपन में दोस्तों बहुत सारे कार्टून देखे होंगे लेकिन हम सब का कोई ना कोई एक बहुत ही फेवरेट कैरेक्टर यानी कि पसंदीदा कार्टून कैरेक्टर रहता है. मगर हमारे विश्व का दोस्तों सबसे ज्यादा चाहा जाने वाला कैरेक्टर डोनाल्ड डक माना जाता है. दोस्तों शुरू में लगभग 50 वर्ष तक Clarence ने इस किरदार के लिए अपनी आवाज को दिया था और फिर उसके बाद दोस्तों इस आवाज को चेंज करके टोनी को यह जिम्मेदारी संभालने के लिए दी गई फिर टोनी अब तक इस डोनाल्ड डक लोकप्रिय कार्टून कैरेक्टर को अपनी आवाज दे रहे हैं.
All image credit : pixabay
यह भी पढ़ें
- Ghar baithe online paise kaise kamaye mobile se ( 100% सही 20+ तरीके जानिये) .
- TVS INSURANCE वाहन बीमा की पूरी जानकारी, TVS INSURANCE claim process and benefits.
- UWatchFree download HD movies and watch high quality tv serials free.
- Video dekh kar paise kaise kamaye | Best Top 7 Online earning App (100% Working).
- Percentage Kaise Nikale | सिर्फ 1 मिनट में प्रतिशत निकलने के तरीके.