Online Earning : दोस्तों हमारे देश में बढ़ती हुई जनसंख्या के कारण बेरोजगारी एक बड़ा मुद्दा बन चुका है. और इस बेरोजगारी के चलते सभी लोग एक सरकारी नौकरी पाने की चाहत रखते हैं जो कि आज के समय में एक बहुत ही बड़ा सपना बन चुका है. और यहां पर लगभग 95% लोगों को निराशा ही हाथ लगती है.
और फिर दोस्तों आखिर में थक हार कर घर लौट कर बैठ जाते हैं. और अपने जीवन को बैठे-बैठे अंधकार में डालना शुरू कर देते हैं। दोस्तों आजकल के समय में मनुष्य को अगर सबसे ज्यादा किसी चीज की जरूरत होती है तो वह है पैसा.
पैसे के लिए दोस्तों हर मनुष्य धूप में बारिश में कड़ी मेहनत करता है. और अपने परिवार वालों का पेट पालता है। तो ठीक है दोस्तों यह बात तो ठीक है जो लोग काम कर रहे हैं वह कुछ ना कुछ पैसे कमा कर अपने घर परिवार को चला रहे हैं. लेकिन मैं बात उन लोगों की कर रहा हूं जो लोग घर बैठे अपना समय बर्बाद कर रहे हैं उनको क्या करना चाहिए.
और वो यही सोचते रहते हैं कि पैसा किस तरह कमाया जाए और उनकी सोच बस यही होती है कि यह तो सरकारी दफ्तर में जाकर बैठ जाएं और अब पैसा आपके पास आना शुरू हो जाए। तो दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ ऐसी ही आइडियाज लेकर आए हैं. जिन पर आप लोग अपने घर बैठे ही काम कर सकते हैं और यहां से आप मोटी कमाई कर सकते हैं और खुद को एक बड़ा ब्रांड भी बना सकते हैं.
अगर दोस्तों आप लोगों के पास लैपटॉप है और अगर लैपटॉप नहीं है आपके पास ठीक-ठाक मोबाइल फोन है. तो आप लोग ऑनलाइन घर बैठे हर महीने के लगभग 35 से ₹50000 तक आसानी से कमा सकते हैं.
यूट्यूब से आप लोग घर बैठे पैसे कमाए
दोस्तों अगर ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकों के बारे में बात करी जाए तो यहां पर अगर नंबर एक पर कोई तरीका आता है तो वह है यूट्यूब क्योंकि दोस्तों यूट्यूब पर वीडियो फॉर्मेट में आप लोगों को दुनिया की हर जानकारी मिल जाती है। और अगर आप लोग भी इस प्रोफेशन को चुन लेते हैं तो आप लोग भी आकर काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं.
और आप तो यूट्यूब के माध्यम से खुद को एक ब्रांड बना सकते हैं खुद का नाम मशहूर कर सकते हैं. और साथ ही साथ पैसा तो यहां से इतना आएगा इसके बारे में हम आपको नहीं बता सकते. क्योंकि इस समंदर में इतना पैसा है कि जितनी आप मेहनत करेंगे जिस तरीके का content डालेंगे उस तरीके से आपका पैसे भी आएंगे. सबसे पहले आप लोग Gmail पर एक अपनी आईडी बना लीजिए और फिर यूट्यूब पर जाकर एक youtube channel create कर लीजिए अगर आप यूट्यूब चैनल नहीं क्रिएट कर पाते हैं तो यूट्यूब पर ही बहुत सारे ऐसे वीडियोस मिल जाएंगे जो बिल्कुल शुरू से लेकर आखिर तक आपका यूट्यूब चैनल क्रिएट करने के बारे में बताएंगे.
दोस्तों जिस भी कैटेगरी में आप लोग ज्यादा नॉलेज रखते हैं या आपको जो कैटेगरी पसंद है उस हिसाब से आप चैनल का नाम लिखिए. और जो आप लोगों ने कैटेगरी ली है जैसे कि आपको education कैटेगरी आपने चुनी है तो आप उसी कैटेगरी के मुताबिक वीडियो बना बनाकर यूट्यूब पर अपलोड करना शुरू कर दीजिए और फिर दोस्तों जैसे ही आपका YouTube channel 1000 subscriber और 4000 घंटा watch time पूरा हो जाता है। उसके बाद आप अपने चैनल को Google adsense monetization आसानी से करवा सकते हैं। आप लोग जो यूट्यूब पर वीडियो देखते हैं बीच-बीच में आप लोगों को कुछ विज्ञापन भी दिखाई देते हैं उन्हीं विज्ञापनों से कमाई होती है.
आप लोग ब्लॉगिंग करके भी अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं
दोस्तों अब आप लोग यही सोच रहे होंगे कि ब्लॉगिंग क्या है? तो चलिए हम आप लोगों को सबसे पहले बता देते हैं कि ब्लॉगिंग किसे कहते हैं। दोस्तों आप लोग अपने कंप्यूटर या फिर मोबाइल फोन पर किसी ना किसी विषय पर कुछ ना कुछ जानकारी या फिर न्यूज़ सर्च करते रहते हैं.
जैसे ही दोस्तों आप लोग अपने विषय के बारे में लिखकर गूगल पर सर्च करते हैं वैसे ही फौरन उसी हिसाब की बहुत सारी वेबसाइट हैं. आपके सामने आ जाती है जहां पर आप के विषय के बारे में जानकारी लिखी होती है. और आप लोग उस वेबसाइट के अंदर जाकर अपने विषय के बारे में पढ़ लेते हैं और दोस्तों किसी पूरी प्रक्रिया को ब्लॉगिंग कहते हैं.
दोस्तों आप लोगों को सबसे पहले ब्लॉगिंग स्टार्ट करने के लिए Hosting, Domain Name, Theme की जरूरत आप लोगों को पर जाया करती है. अब दोस्तों जैसे ही आप की वेबसाइट बनकर पूरी तरीके से तैयार हो जाती है उसके बाद आप लोग लिखकर अपनी वेबसाइट पर आर्टिकल डालना शुरू कर देते हैं. और ब्लॉगिंग से पैसा कमाने के लिए आप लोगों को अपनी वेबसाइट को गूगल ऐडसेंस के माध्यम से मोनेटाइज कराना होता है.
और फिर बाद में दोस्तों जो भी आर्टिकल या पोस्ट आप लोगों ने अपनी वेबसाइट पर डाले हैं उस पर जो भी यूजर उसको पढ़ने के लिए आएगा. तो उसको कुछ विज्ञापन दिखाए जाएंगे। और आपकी वेबसाइट के माध्यम से दिखाया जाने विज्ञापन से कमाई हुआ करती है. इस तरीके से लोगों को आप की वेबसाइट से जानकारी भी मिल जाती है और आपको पैसा मिल जाता है. दोस्तों अगर आप लोग ब्लॉगिंग के बारे में बहुत ही ज्यादा डिटेल से जानना चाहते हैं कि किस प्रकार से आप शुरू करें तो इसके लिए आप लोग यूट्यूब का सहारा ले सकते हैं. क्योंकि यूट्यूब पर बहुत सारे आपको ऐसे वीडियोस मिल जाएंगे की कोई नया मनुष्य या व्यक्ति किस तरीके से अपनी वेबसाइट को बनाए और किस तरीके से उसको rank कराय कि आपको ए टू जेड पूरी जानकारी यूट्यूब पर मिल जाती है. तो आप लोगों को यूट्यूब की मदद ले सकते हैं.
फेसबुक पेज से घर बैठे पैसे कमाए
Facebook page यह भी दोस्तों ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमाने का बहुत ही अच्छा तरीका है. और फेसबुक पेज पर भी वीडियो पोस्ट किए जाते हैं और इसको फिर फेसबुक के माध्यम से monetize इसे करवा कर कमाई की जाती है.
पर दोस्तों फेसबुक पेज को मोनेटाइज कराने के लिए आपके पेज पर कम से कम 10000 सब्सक्राइबर होना अनिवार्य है. और जब आपका पेज मोनेटाइज हो जाता है फिर आप उस पर वीडियो डालते हैं और जब आप वीडियो डालते हैं. तो आप के वीडियो पर फेसबुक के माध्यम से विज्ञापन चलाए जाते हैं और दोस्तों उसी विज्ञापन के द्वारा आपकी कमाई होती है।.
ये भी पढ़ें
- Ghar baithe online paise kaise kamaye mobile se ( 100% सही 20+ तरीके जानिये) .
- TVS INSURANCE वाहन बीमा की पूरी जानकारी, TVS INSURANCE claim process and benefits.
- UWatchFree download HD movies and watch high quality tv serials free.
- Video dekh kar paise kaise kamaye | Best Top 7 Online earning App (100% Working).
- Percentage Kaise Nikale | सिर्फ 1 मिनट में प्रतिशत निकलने के तरीके.