Switzerland देश के बारे में रोचक बातें
Switzerland Facts मित्रों स्विट्जरलैंड को आधिकारिक तौर पर स्विस संघ, पश्चिमी, मध्य एवं साउथ यूरोप के संगम पर मौजूद एक देश है. यूरोप के सबसे अमीर देशों में शुमार इस देश की आय अधिकतर Tourism से ही होती है. इस देश की currency का नाम फ्रेंक है. और यहाँ की राजधानी बर्न शहर है ये देश सुंदरता, घड़ी, और चॉकलेट के कारण जाना जाता है. तो आपको बताते हैं Switzerland Facts In Hindi से जुड़ी 10 बहुत अद्भुत बातें.
1. दोस्तों भारत देश के पूर्व राष्ट्रपति एवं मशहूर साइंटिस्ट एपीजे अब्दुल कलाम सहाब 26 मई 2006 को इस देश में गए थे. और उसी दिन से स्विस सर्कार ने 26 may को नैशनल साइंस डे घोषित कर दिया था.
2. मित्रों इस देश में शिक्षक उस पेशे का नाम है जिसमें सबसे अधिक कमाई है एक रिपोर्ट के अनुसार यहाँ एक टीचर हर साल लगभग 47 लाख रुपये कमाता है.
3. मित्रों विश्व की सबसे मशहूर कंपनी nestle की स्थापना 1867 में स्विट्जरलैंड में करी गयी थी.
4. इस देश में विश्व की सबसे बेह्तरीन ट्रांसपोर्ट सेवा मानी जाती है. यहाँ आप मात्र एक टिकट से ट्रेन, कार, बस, किसी में भी यात्रा कर सकते हो. ये सेवा आपको मात्र स्विट्जरलैंड में मिलने वाली है.
5. मित्रों हाँग काँग एवं जापान के बाद ये देश विश्व की सबसे बड़ी जीवन प्रत्याशा दर इसी देश में है. यहाँ के लोगो की औसत आयु 83.6 साल होती है. इस देश की महिलायें 85 वर्ष की औसत उम्र के साथ अधिक जीती हैं.
6. इस खूबसूरत देश की सीमा साउथ में इटली, और वेस्ट में फ्रांस, नॉर्थ जर्मनी एवं ईस्ट में ऑस्ट्रिया एवं लिकटेंस्टीन से लगी हुई है.
7. दोस्तों स्विट्जरलैंड के लोग को चॉकलेट खाना अत्याधिक पसंद हुआ कर्ता है. वो पूरे विश्व में किसी भी देश के लोगों की तुलना में अधिक चॉकलेट खाया करते हैं. इस देश का हर व्यक्ती साल में 11 किलो चॉकलेट खा लेता है.
8. स्विट्जरलैंड देश के नागरिक 4 भाषाओं का प्रयोग करते हैं इन भाषाओं में Roman, , Italvi, germany, और French हैं.
9. मित्रों ये देश अपने बैंकिंग सिस्टम के कारण पूरे विश्व में प्रसिद्ध है. यहाँ बैंकों की खान है और इन बैंकों में पूरे विश्व के बड़े बड़े अरबपतियों का पैसा है.
10. यहां की बैंकों में अधिकांश पैसा यानी लगभग 23% विदेशियों का है.
ये भी पढ़ें :-
एक नदी में बहता है 5 रंगों का पानी जानिये क्या है इसका राज
Nepal देश के बारे में बहुत ही अद्भुत जानकारी
Ukraine देश के बारे में अद्भुत जानकारी