कनाडा: दोस्तों कनाडा की गिनती दुनिया के सबसे अधिक विकसित देशों में की जाती है और यह देश उतरी अमेरिका में स्थित दुनिया के दूसरे नंबर का सबसे बड़ा देश माना जाता है. दोस्तों अमेरिका के साथ इसकी अंतरराष्ट्रीय जोड़ने वाली सीमा दुनिया की सबसे लंबी जुड़ने वाली सीमा है जिसकी लंबाई तकरीबन दोस्तों 8000 किलोमीटर तक मानी जाती है. कनाडा देश को हम लोग दोस्तों मिनी हिंदुस्तान के नाम से भी बुला सकते हैं. क्योंकि दोस्तों एक रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि कनाडा देश में हर वर्ष भारत के 30000 लोग जाकर रहने लगते हैं और इनमें सबसे अधिक लोग अगर जाते हैं तो वह भारत के पंजाब राज्य से जाते हैं. आप लोग यह भी जान कर हैरान हो जाएंगे कि कनाडा का तकरीबन 40 परसेंट हिस्सा जंगलों में है और यहां के जंगल दोस्तों इतने बड़े बड़े हैं कि यहां पर छोटे-छोटे जंगल तो इन जंगलों में एकदम समाते जाएंग.
यह भी दोस्तों कहा जाता है कि कनाडा के कुछ हिस्सों का गुरुत्वाकर्षण लेबल कुछ अलग हिसाब का ही है. दूसरे हिस्सों के मुकाबले जिसके कारण दोस्तों उन भागों में आपको चलने पर यह महसूस होगा कि आप हल्के से हवा में उड़ रहे हैं और दोस्तों इस देश में इतनी ठंड पड़ती है कि यहां के समुद्र का पानी तक जम जाया करता है. और कनाडा के लोग उसे जमे हुए पानी पर आइस हॉकी का मजा लेते हैं और कनाडा देश को दोस्तों को झीलों का देश भी कहा जाता है. क्योंकि दोस्तों कनाडा देश में बहुत सारी चीजें मौजूद है और यह भी माना जाता है कि दुनिया का 20% पानी सिर्फ कनाडा की झीलों में मौजूद है. दोस्तों केवल इतना ही नहीं झीलों के कारण यह भी कहा जाता है कि कनाडा का पानी जो हमारे देश का मिनरल मिनरल वाटर होता है उससे भी साफ है.
मित्रों इस देश के अंदर 7821 किलोमीटर लंबा ट्रांस-कनाडा हाईवे (Trans-Canada Highway) है, जिसको दोस्तों विश्व के सबसे लंबे इंटरनेशनल हाईवेज में से एक माना जाता है. क्योंकि दोस्तों ट्रांस-कनाडा हाईवे एक अंतरमहाद्वीपीय संघीय-प्रांतीय राजमार्ग प्रणाली (Transcontinental Federal-Provincial Highway System) है. जोकि दोस्तों प्रशांत महासागर से अटलांटिक महासागर तक कनाडा के सभी राज्यों से होकर गुजरता है. इस देश में चूहा पालना बहुत ही कठिन काम है क्योंकि दोस्तों यहां पर चूहा पालने से पहले आप लोगों को सरकार से परमिशन लेना पड़ती है. दरअसल दोस्तों कनाडा की सरकार ने जिंदा चूहों को पकड़ना या फिर उनको पालना या फिर मारना गैरकानूनी मान रखा है.
ये भी पढ़ें
- Ghar baithe online paise kaise kamaye mobile se ( 100% सही 20+ तरीके जानिये) .
- TVS INSURANCE वाहन बीमा की पूरी जानकारी, TVS INSURANCE claim process and benefits.
- UWatchFree download HD movies and watch high quality tv serials free.
- Video dekh kar paise kaise kamaye | Best Top 7 Online earning App (100% Working).
- Percentage Kaise Nikale | सिर्फ 1 मिनट में प्रतिशत निकलने के तरीके.