Table of Contents
टीना डाबी का जीवन परिचय Tina Dabi biography in hindi
दोस्तों साल 2015 में IAS (भारतीय प्रशासनिक सेवा)Tina Dabi biography in hindi टॉप करके सुर्खियों में आईं हरिजन समाज की लड़की टीना डाबी (Tina Dabi) आज हमारे भारत देश में एक अपनी पहचान बना चुकी है। टीना डाबी (Tina Dabi) अपने IAS अधिकारी के काम के साथ साथ और भी मसलों में सुर्खियों ने दिन पर दिन बनीं रहती है। दोस्तों आज हम आप को IAS परीक्षा की टॉपर टीना डाबी Tina Dabi का जीवन परिचय (Tina Dabi biography in hindi) के बारे में बताते है।
दोस्तों टीना डाबी (Tina Dabi biography in hindi ) की जन्म Madhya Pradesh के भोपाल शहर में 9 नवंबर 1993 को हुआ था। दोस्तों टीना पिता का रियल नाम जसवंत डाबी (दूरसंचार विभाग) एवं माता का नाम हिमानी डाबी जो जो पेशे से इंजीनियर है। और टीना की छोटी बहन का रियल नाम रिया डाबी हैं । टीना डाबी का जन्म चाहें भोपाल में क्यों ना हुआ था लेकिन जब वह 7 वीं class में थीं तो किसी कारणवश उनके पिता दिल्ली चले गए थे। टीना ने अपनी स्कूली शिक्षा कम्प्लीट करने के बाद में टीना ने बीए (Political science ) में दाखिला लिया। टीना डाबी ने लेडी श्री राम कॉलेज फॉर वूमेन, New Delhi से Political science में स्नातक पूरा किया था.
Tina Dabi की मुख्य जानकारी
जीवन परिचय Biography | |
---|---|
वास्तविक नाम | टीना डाबी Tina Dobi |
उपनाम | पता नहीं |
व्यवसाय | IAS officer (भारतीय प्रशासनिक सेवा) |
शारीरिक बनावट | |
लम्बाई | से० मी०- 164 मी०- 1.63 फीट इन्च- 5′ 4” |
वजन (लगभग) | 56 KG |
शारीरिक संरचना (लगभग) | 36-28-36 |
आँखों का कलर | काला |
बालों का कलर | काला |
व्यक्तिगत जानकारी | |
जन्मतिथि (DOB) | 9 नवंबर 1993 |
आयु (2021 के अनुसार) | 28 वर्ष |
जन्म स्थल | भोपाल, मध्य प्रदेश, भारत INDIA |
राशि | वृश्चिक |
राष्ट्रीयता Nationality | भारतीय Indian |
Home town | नई दिल्ली, भारत |
स्कूल/विद्यालय | कॉन्वेंट ऑफ़ यीशु एंड मैरी, Delhi |
महाविद्यालय/विश्वविद्यालय | लेडी श्री राम कॉलेज फॉर वूमेन, New Delhi |
टिना डाबी का शुरुआती करिअर (Tina Dabi Biography in hindi )
दोस्तों टिना Tina Dabi biography in hindi अपने बचपन से ही बेहद बुद्धिमान और होशियार तो थी लेकिन पढ़ाई में साधारण नहीं थी। टीना अपनी इन्टर की क्लास में एक विषय में 100% अंक भी प्राप्त किये थे. और फिर श्री राम कॉलेज फॉर विमेन’ New Delhi इस विश्व विद्यालय से Graduation की पढ़ाई पूरी की थी ।
दोस्तों साल 2016 में Tina Dabi ने अपने पहले ही कोशिश में 52.49% अंकों के साथ ही IAS की परीक्षा भी पास की हैं। और वर्ष 2018 में Tina Dabi को राष्ट्रपति के द्वारा स्वर्ण पदक से भी पुरस्कृत किया गया था। Tina Dabi biography in hindi IAS बैच वर्ष 2016 में योग्यता के लिए मात्र इकलौती और पहली थीं। और इसके अलावा टीना को प्रशिक्षण सत्र दो साल में सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए भी मौका दिया गया था.
टीना डोबी की फैमिली
दोस्तों इनके पिता का असली नाम जसवंत डाबी है जो दूरसंचार विभाग में अधिकारी हैं, और माता का असली नाम हिमानी डाबी है जो कि पेशे से एक इंजीनियर हैं, और रिया डाबी इनकी छोटी बहन भी हैं। अथर आमिर खान (भारतीय प्रशासनिक सेवा) इनके पहले पति थे । टीना और आमिर का विवाह 20 मार्च 2018 को कोर्ट के जरिये हुआ था, और फिर बाद में इन्होने 7 अप्रैल 2018 को धार्मिक विवाह अनुष्ठान से शादी की थी , दोस्तों यह कपल भारत के एक प्रतीकात्मक कपल के रूप में जाने जाने लगे थे , दोनों आईएएस अधिकारी भी हैं। लेकिन इनका ये रिश्ता ज्यादा नहीं चला और कुछ निजी कारणों से दोनों ने अलग होना का फैसला कर लिया.
टीना डाबी (IAS Tina Dabi) फिरसे दोबारा शादी करने वाली हैं. टीना डाबी 2016 राजस्थान कैडर की अफसर टीना 2013 बैच के आईएएस अधिकारी प्रदीप गवांडे (IAS Pradeep Gawande) के साथ बहुत जल्द ही विवाह के बंधन में बांधने वाली हैं.
टीना डाबी की पसंद और Hobbie
- विन डीजल, शाहरुख खान, अक्षय कुमार एवं आमिर खान जैसे बड़े सुपर स्टार इनके पसंद के हीरो हैं।
- प्रियंका चोपड़ा और सोनम कपूर जैसी अभिनेत्री टीना डाबी की पहली मनपसंद अभिनेत्री हैं।
- 3 इडियट, अंदाज अपना अपना, 2 स्टेट्स, कल हो ना हो, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे टीना डाबी की सबसे पसंद की फ़िल्में हैं।
- हॉलीवुड में टीना Titanic मूवी को बहुत पसंद करती हैं।
- खतरों के खिलाड़ी, प्यार की ये एक कहानी टीवी शोज टीना को बहुत पसंद है।
- United State Shows में टीना डाबी को How I Met Your Mother, Friends एवं The Big Bang Theory काफी अच्छे लगते है
- Barbeque Nation टीना का सबसे पसंदीदा रेस्टोरेंट भी है।
- टीना डाबी को नीदरलैंड की सैर करना बहुत पसंद है.
टीना डाबी से जुड़े अद्भुत तथ्य (Tina Dabi biography in hindi )
- दोस्तों टीना डाबी का परिवार स्कूल के दिनों में भोपाल से दिल्ली चला गया था।
- और दोस्तों भारत का संविधान एवं भारतीय राजनीति विषय शुरू से ही टीना डाबी के मुख्य पसंदीदा विषय भी रहे हैं।
- और टीना डाबी के माता-पिता ने सबसे पहले यूपीएससी भारतीय इंजीनियरिंग सेवा exam पास किया है।
- पहले टीना डाबी वाणिज्य में Graduation करने का मन बना लिया था। पर बाद में टीना ने यूपीएससी सिविल सेवा exam की preparation करने का फैसला लिया। और फिर टीना ने आरएयू के आईएएस स्टडी सर्कल, नई दिल्ली में दाखिला ले लिया और एक निश्चित tima table के अनुसार रोजाना दस से बारह घंटे पढ़ाई करने लगी थीं।
- टीना को यात्रा करना बहुत पसंद है और नीदरलैंड, फ्रांस और इटली जैसे मशहूर पर्यटन वाली जगहों का दौरा भी समय समय पर करती है.
- Tina Dabi को मोमोज खाना बेहद पसंद आता है और इनका सबसे favorite restaurant बारबेक्यू नेशन है।
- Tina Dabi भारत सरकार में कैबिनेट सचिव बनने का सपना रखती हैं।
- टीना पढ़ने पढ़ने का बहुत शौक रखती हैं और टीना Tina Dabi biography in hindi की मुख्य पसंदीदा किताबें हैं डैन ब्राउन की द दा विंची कोड, स्टेफनी मेयर की ट्वाइलाइट, इयोन कॉलफर जैसी और भी कई किताबें पढ़ती हैं.
- वर्ष 2016 में मात्र 22 वर्ष की आयु में टिना डाबी ने अपने पहले ही प्रयास में IAS exam को सफलतापूर्वक पास ही कर लिया।।
- Tina Dabi ने हरियाणा पोस्टिंग को अपनी पहली पसंदीदा cader के रूप में चुना लिया था। टिना डाबी महिला सशक्तिकरण के लिए भी काम करने की इच्छा रखती थीं। हरियाणा में 2 रिक्तियां पहले से ही अनुसूचित जनजाति केटेगरी के लिए आवंटित हो चुकी थीं। जिसके चलते टिना डाबी को राजस्थान मिला जो टिना डाबी की दूसरी पसंदीदा जगह भी थी.
- 29 जून 2018 को टिना डाबी ने लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकैडमी, मसूरी में अपने दो वर्ष की ट्रेनिंग कार्यक्रम के लिए प्रतिष्ठित राष्ट्रपति स्वर्ण पदक भी अपने नाम किया है।
- Tina Dabi अपने स्कूल के दिनों से ही भारत के संविधान एवं indian politics में टीना की गहरी दिलचस्पी भी थी।
निष्कर्ष
तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Tina Dobi Biography in hindi के बारे में बताया है अगर आपको आज का ये आर्टिकल पसंद आया है तो शेयर जरूर करना और एक comment भी धन्यबाद.
ये भी पढ़ें :-
Sunny Leone biography in hindi
Vladimir Putin biography in hindi
Mekapati gGautham reddy biography in hindi
Albert eEinstein biography in hindi