Electronic Car : दोस्तों अगर आप लोग भी पेट्रोल तथा डीजल की आसमान छूती महंगाई से परेशान हैं और निजात पाना चाहते हो. तो battery वाली कार यानी इलेक्ट्रॉनिक कार का ऑप्शन सबसे बेहतर है. और इलेक्ट्रॉनिक कार पर सरकार छुट भी देने जा रहीं हैं. इलेक्ट्रॉनिक कार की सेल बढ़ती ही जा रहीं हैं. बहुत सारी कंपनी ने इलेक्ट्रॉनिक कार बनाना शुरू कर दिया है. बहुत सी कंपनी अपनी अपनी इलेक्ट्रॉनिक कार लॉन्च करना शुरू कर दिया है. हम आप लोगों को भारत मे मिलने वाली 3 सस्ती कारों के बारे में बताएँगे.
टाटा नेक्सन ईवी इलेक्ट्रॉनिक कार
मित्रों Tata Motors ने अपनी एक इलेक्ट्रिक SUV Tata Nexon EV, हाल ही में भारत में लॉन्च की है. Nexon EV के आने से कॉम्पैक्ट कार का आकर्षण और अधिक हो गया है. टाटा नेक्सन ग्लोबल एनसीएपी के माध्यम से 5 स्टार रेटिंग लेने वाली भारत की पहली इलेक्ट्रॉनिक कार मानी जाती है. और इस कार की एक्स शोरूम प्राइस लगभग 14.79 लाख रुपये से शुरू होकर 19.24 लाख रुपये तक हो जाती है. इस कार की रेंज 312 km तक मानी जाती है.
टाटा टिगॉर इलेक्ट्रॉनिक कार
मित्रों Tata Tigor EV हमारे देश की सबसे सस्ती battery कार है। इसकी एक्स-शोरूम प्राइस 12.25 लाख रुपये से लेकर 13.40 लाख रुपये तक हो जाती है। यह ग्लोबल एनसीएपी के माध्यम से परीक्षण की जाने वाली पहली इलेक्ट्रिक कार कहीं जाती है. और अपने damage और crash टेस्ट में इसको 4 स्टार रेटिंग दी गयी है. इसकी batteri को एक घंटे में लगभग 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है. कंपनी कहती हैं कि इस कार को एक बार चार्ज होने पर 320 km तक चलाया जा सकता है.
एमजी जेडएस इलेक्ट्रॉनिक कार
मित्रों MG Motor के द्वारा हाल ही में हमारे देश में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार MG ZS EV का पहला version निकल दीया है. MG ZS EV 461 km बैकअप के साथ एक बेहतर battery पैक रखता है. ये कार आपको दो variant में मिलने वाली है और ये मात्र 7 सेकंड में 100 km की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. 2021 MG ZS EV की एक्स-शोरूम price लगभग 22 लाख रुपये से लेकर 26 लाख रुपये रखा गया है.
ये भी पढ़ें :-
आने वाली mahindra bolero अब scorpio को देगी टक्कर
Vivo का जबरदस्त 5g फोन होने वाला है लॉन्च जानिये कीमत