ल़डकियों Top 5 बेह्तरीन short leg जीन्स
Best Girls jeans fashion : दोस्तों अगर आप लोग हाइट में छोटी हैं और इसी कारण से कोई भी नया फैशन ट्रेंड को अपनाने से डर लगता हैं, तो आज आप अपनी इस सोच को बदल दीजिए। जी हां आज हम आप लोगों के लिए लेकर आए हैं 5 बेह्तरीन जींस ,जो न केवल आप लोगों को स्टालिश लुक देंगे बल्कि आपकी हाईट को भी लंबा दिखाने में सहायता करते हैं.
हाई वेस्ट स्किनी जींस स्टाइल
दोस्तों अगर आप लोग खुद को लंबा तथा स्टाइलिश लुक में दिखाना चाहती हैं तो आप हाई वेस्ट स्किनी जींस को अपनी वार्डरोब में जगह जरूर दीजियेगा। दोस्तों आप लोग इस प्रकार की जींस को क्रॉप टॉप के साथ लगा सकती हो.
शेपिंग तथा बूटकट जींस स्टाइल
आप डेनिम पहनने की शौकीन गर्ल्स को शेपिंग जींस बिल्कुल ट्राई करनी ही चाहिए। इस प्रकार की जींस को आपकी बॉडी एवं कमर के मुताबिक ही लीजिए। शेपिंग जींस से गर्ल्स के पैर लंबे दिखाई पड़ते हैं। इसके अलावा छोटे पैर वाली गर्ल्स को बूटकट जींस ट्राई करनी आवश्यक है। इसी प्रकार की जींस में भी उनकी हाइट लंबी दिखाई देने लगती है.
टूथपिक जींस
दोस्तों टूथपिक जींस देखने में बहुत स्मार्ट और पहनने में बहुत अधिक स्ट्रेचेबल भी होती है। ये जींस अधिकतर पर डेनिम तथा कॉटन को मिलाकर बनी होती है। जिसे पहनने से स्किन पर किसी प्रकार की कोई भी रंगड़ नहीं लगेगी इस प्रकार की जींस को ज्यादातर शार्ट हाईट गर्ल्स के लिए ही बनाया जाता है.
स्किनी क्रॉप जींस फैशन
मित्रों डेनिम में इसी प्रकार की जींस बहुत अच्छे स्ट्रेच के साथ मिल जाती है। इस प्रकार की जींस में आप लोगों को कई कलर ऑप्शन भी मिल जाते हैं। आप लोग इस जींस को कभी भी कहीं भी पहन कर जा सकती हैं। ये पहनने में काफी आरामदायक एवं पर्सनालिटी को उभार देती है.
एंकल स्ट्रेट जींस स्टाइल
दोस्तों आजकल एंकल लेंथ स्ट्रेट जींस का ट्रेंड बहुत मशहूर हो चुका है। इस प्रकार की जींस पहनने से कर्व्स काफी उभरे हुए दिखाई पड़ते हैं। ये कम हाईट की गर्ल्स के लिए एक दम सही जींस मानी जाती है। इसे पहनने से उनका फिगर काफी उभार वाला और आकर्षक दिखता है.
ये भी पढ़ें :-
चेहरा जवां और बेदाग कर देंगे 8 देसी नुस्खे
खाली पेट खस खस खाने के होते हैं ये 4 फ़ायदे
गर्भवती महिला खाए गुलकंद होंगे ये फ़ायदे
स्तन को स्वस्थ रखने के लिए महिलाओं को छोड़ देनी चाहिए ये आदतें