Mobile में कम हो जाए मेमोरी तो करो ये काम
Android Tips : एंड्रॉयड स्मार्टफोन एक डिवाइस ही होता है जिस डिवाइस ने हमारे जीवन को एक दम बदल दिया है. और आने वाले device’s से हमारी जिंदगी और भी बदल सकती है नयी नयी कंपनी अपने स्मार्टफोन में अलग अलग तकनीक का इस्तेमाल करने लगी हैं. हाल में लोग अपने मोबाइल फोन से ही बहुत से काम कर लेते हैं उनको लैपटॉप की जरूरत तक नहीं होती है. नेट ने हमारे जीवन को बेहद असान कर रखा है और इन्टरनेट की हमारी लाइफ में जरूरत भी बहुत है. हम अपने स्मार्ट फोन में बहुत सी files को डाउनलोड करके रखते हैं जिसके कारण हमारा मोबाइल स्लो हो जाता है और हैंग करने लग जाता है.
और ऐसा भी जो जाता है कि हमारे मोबाइल की स्टोरेज फुल हो जाती है और हम जरूरी document डाउनलोड नहीं कर पाते. और हमारी memory में मौजूद हर documents जरूरी है जिसको हम डिलीट भी नहीं कर सकते. तो हम आप लोगों को एक ट्रिक के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके चलते आप लोग अपने मोबाइल से बिना कुछ भी डिलीट किये अपने मोबाइल की स्टोरेज को फ्री कर सकते हैं.
- जब आपके फोन की मेमोरी भर जाती है तो फोन हैंग होने लग जाता है. ऐसे आप लोगों को स्मार्टफोन में कुछ ना कुछ डिलीट करने की आवश्यकता पड़ती है. पर आप डिलीट ना करके Google Drive का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. आप अपने जरूरी files को पहले Google drive पर अपलोड कर दीजिये और फिर अपने स्टोरेज से डिलीट कर दीजिये आपकी फाइल भी सैफ रहेंगी और स्टोरेज भी खाली हो जाएगी.
- ये करना बेहद ही आसान है इसके लिए आपको बस तेज स्पीड वाले Internet की आवश्यकता हो सकती है. सबसे पहले आप अपने मोबाइल में मौजूद Google drive को ओपन कर लीजिये और प्लस वाले icon पर क्लिक करें.
- क्लिक करने के बाद आप जो भी files यहाँ पर रखना चाहते है उनको सिलेक्ट करके अपलोड कर दीजिए, ऐसे में आपकी file भी रहेंगी और स्टोरेज भी खाली हो जाएगी.
- एक असान तरीका और जिसकी सहायता से आप अपने मोबाइल में थोड़ी स्टोरेज बना सकते हैं. जो application आप लोग अधिक प्रयोग करते हैं उनके सेटिंग में जाकर cache data को clear कर दीजिये थोड़ा स्पेस जरूर खाली हो जायेगा.
ये भी पढ़ें :-
Switzerland देश के बारे में अद्भुत जानकारी
ये हैं भारत की सबसे सस्ती और टिकाऊ इलेक्ट्रॉनिक कार