लड़की ने पहले वीडियो कॉल करके व्यापारी के सामने की अश्लील हरकत फिर क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर कर रहे ब्लैकमेल, जानिये पूरा मामला.

Lucknow news

लखनऊ में मड़ियांव के एक व्यापारी से वाट्सएप कॉल कर ढाई हजार रुपये बरामद किए गए। फोन एक लड़की ने बनाया था। व्यापारी ने जैसे ही फोन उठाया, लड़की अश्लील हरकत करने लगी। घबराकर व्यापारी ने फोन काट दिया। जिसके बाद एक शख्स ने उन्हें क्राइम ब्रांच का कर्मचारी बताकर पैसे की मांग की. पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है।

ezgif.com gif maker 85 2

फैजुल्लागंज निवासी एक व्यापारी के मुताबिक 16 अक्टूबर की देर रात उसके नंबर पर एक व्हाट्सएप कॉल आई। कारोबारी ने एक अनजान नंबर से फोन उठाया। पीड़िता के मुताबिक, कॉल शुरू होते ही लड़की गलत काम करने लगी. उसने जो देखा वह दंग रह गया। कुछ समझ नहीं आया। डर के मारे उसने फोन काट दिया। जिसके बाद उन्हें अनजान नंबरों से फोन आने लगे।

क्राइम ब्रांच का अधिकारी होने का दावा करने वाले शख्स ने कारोबारी को धमकी देते हुए कहा कि हमारे पास आपकी अश्लील वीडियो क्लिप है. जिसके लिए आपके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बचाना है तो 50 हजार रुपए दे दो। व्यापारी ने किसी तरह उक्त खाते में ढाई हजार रुपये जमा करा दिए। उसे फोन किया और रुपये देने को कहा। लगातार धमकी भरे फोन आने पर पीड़िता मदियांव कोतवाली पहुंची और घटना की जानकारी इंस्पेक्टर अनिल कुमार को दी.

ये भी देखें

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here