Table of Contents
GOA के ये वाले मज़े आपको कहीं नहीं मिलेंगे.
1. गोवा की रोचक बातें.
दोस्तों अगर विदेश जैसा मजा बिना वीजा के भारत के ही किसी राज्य GOA में मिल जाए तो किस्मत खुल जाए और आज हम आपको अपने ही देश के एक ऐसे ही राज्य की सैर कराने के साथ अमेजिंग फैक्ट बताने वाले हैं जहां सिर्फ लड़के और लड़कियां मस्ती करने ही जाते हैं. अपने जीवन में कम से कम एक बार तो हर युवा यहां जरूर जाना चाहता है. दोस्तों हम बात कर रहे हैं भारत के सबसे अनोखे राज्य गोवा की जो है. तो भारतीय भूमि पर लेकिन यहां पहुंचकर नजारा अलग ही दिखाई देता है. एक बार तो लगता है मानो मियामी बीच पर ना पहुंच गए हो इसके अलावा भी गोवा में कई सीक्रेट बीच है. जहां की और अलग ही मजे हैं.
2. सबसे ज्यादा बार वाला राज्य
3. गोवा के पार्टी वाले स्थान
दोस्तों इन जगहों पर गलियों में सड़क किनारे रेस्टोरेंट में बेहतरीन खाना संगीत डांस और फुल मौज मस्ती का आनंद उठा सकते हैं GOA नाइट क्लब के अलावा बीच पर बनी छोटी-छोटी जगह पर पार्टीज का शानदार बंदोबस्त होता है. गोवा में हॉलीडेज के दिनों में नॉर्मल डेज के मुकाबले काफी ज्यादा भीड़ रहती है. Summer में तो पूरे भारत के अनेकों राज्य से युवा हो या 55 साल का आदमी यहाँ मौज मस्ती करने आता है. इसके अलावा गोवा में यूरोप के नागरिक सर्द मौसम में आना पसंद करते हैं. जिनके पास पैसे की कोई कमी नहीं ऐसे करोड़पति अपनी लंबी छुट्टियां यहां पर आकर बिताने में गोवा को पहली पसंद मानते हैं. और इसीलिए गोवा इस चीज के लिए छठे स्थान पर आता है अगर यहां के सबसे बड़े बीच की बात करी जाए तो गोवा का कैंडोलिम बीच कोलवा बीच और Bagha बीच आता है. 3702 स्क्वायर किलोमीटर के छेत्र्फल में पूरा गोवा फैला हुआ है.
दुबई के शेख इतने अमीर कैसे बने जानिए ?
और इस खूबसूरत से राज्य की राजधानी पणजी शहर है. जिसे पंजिम भी कहा जाता है साथ ही यह शहर उत्तरी गोवा की सबसे बड़ी सिटी है. इसके अलावा पूरे गोवा की तीसरी बड़ी सिटी भी पणजी है पहले स्थान पर वास्को द गामा तथा दूसरे पर मडगांव आता है. Goa की सबसे ज्यादा आबादी राजधानी में बसती है जिसकी संख्या 50 हजार से ऊपर है. यह राज्य भारत का सबसे छोटा स्टेट है और पॉपुलेशन के मामले में यह चौथे नंबर पर गिना जाता है. जिसकी कुल आबादी 1586250 है. दोस्तों गोवा में स्थित दूधसागर झरना भारत के सबसे ऊंचे और सुंदर झरनों में से एक है जिसकी ऊंचाई 310 मीटर है. आजादी के बाद भारत ने मांग करी थी कि गोवा को हमें सौंप दिया जाए पर पुर्तगाल राजी नहीं हुआ तब दिसंबर 1961 में एक सैनिक अभियान ऑपरेशन विजय चलाया गया जिसमें सफलता मिली और गोवा को भारत में शामिल कर लिया गया लेकिन पुर्तगीज का असर आज भी यहां देखने को मिलता है इसीलिए लगभग 70% आबादी या इसाई धर्म को मानती है.
4. पानी पर तैरता कसीनो Big Daddy GOA
भारत का एकमात्र पानी पर तैरता कसीनो गोवा की राजधानी में है. इस कसीनो में नए साल के अवसर पर बड़े-बड़े व्यापारी अपनी किस्मत आजमाने जाते हैं. बिग डैडी नाम के इस कसीनो में शराब खाना पार्टी और दिल को मोह लेने वाले नजारे सभी कुछ मिलता है. गोवा की अर्थव्यवस्था मूल रूप से यहां आने वाले टूरिस्ट पर निर्भर करती है और इसका टूरिस्ट डेस्टिनेशन बनने का मेन कारण है यहाँ कुल मिलाकर छोटे-बड़े 40 बीच का होना समुद्री तट होने के कारण यह मछली व्यापार भी बड़े पैमाने पर होता है. जिससे गोवा के बहुत से परिवार बड़ी संख्या में जुड़े हुए हैं.
5. गोवा GOA के बारे में अद्भुत जानकारी.
- दोस्तों शयेद आप नहीं जानते होंगे की गोवा में 7000 पंजीकृत बार मौजूद जहां आप शराब खरीद सकते हैं.
- आपको जानकार हैरानी होगी की 1947 में भारत आजाद होने बाद भी गोवा भारत हिस्सा नहीं था इस पुर्तगालियों का कब्ज़ा था.
- दोस्तों पुर्तगालियों ने 151० से लेकर 1961 टक लगभग 451 साल तक्क गोवा पर राज किया.
- दोस्तों जब गोवा पुर्तगालियों से आजाद हो गया उसके बाद सन 1987 में गोवा को भारत का राज्य घोषित किया गया.
- दोस्तों पहला प्रिंटिंग प्रेस भी भारत के गोवा में सेंट पॉप कॉलेज में चालु किया गया था.
तो दोस्तों अगर आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया तोकमेंट जरूर करना और शेयर भी करना. धन्यबाद
ये भी पढ़ें:-