नोरा फतेही को गलत तरीके से छूने के मामले में टेरेंस लुईस ने तोड़ दी चुप्पी कहा – वहां चार कैमरा भी थे…

Nora fatehi and Terence Lewis

अपनी बेहतरीन कोरियोग्राफी के साथ-साथ अपने स्टाइलिश अंदाज को लेकर चर्चा में रहने वाले कोरियोग्राफर टेरेंस लेविस बीते दिनों एक वीडियो के चलते खूब ट्रोल हुए थे. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसके चलते टेरेंस पर नोरा फतेही को गलत तरीके से छूने का आरोप लगा, जिसके बाद ट्रोलर्स ने उन्हें काफी कुछ बताया. ऐसे में अब टेरेंस ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए अपनी बात रखी है.

ezgif.com gif maker 21 2

टेरेंस ने आरोपों से किया इनकार

हाल ही में टेरेंस लुईस मनीष पॉल के पोडकास्ट शो में पहुंचे जहां उन्होंने नोरा के साथ वायरल हो रहे उनके वीडियो पर रिएक्शन भी दिया। टेरेंस ने सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि मलाइका कोविड की वजह से शो में नहीं आईं इसलिए नोरा उस दिन शो में आईं. शो में स्पेशल गेस्ट के तौर पर शत्रुघ्न सिन्हा और उनकी पत्नी पहुंचे थे, ऐसे में गीता कपूर ने कहा था कि हम सब उन्हें सलाम कर बधाई देंगे.

मुझे तो याद ही नहीं…

नमस्कार करते हुए नोरा को गलत तरीके से छूने के आरोप पर टेरेंस ने कहा, ‘मुझे तो यह भी याद नहीं कि मेरा हाथ नोरा को छू गया था, मुझे नहीं पता कि मैंने वास्तव में उसे छुआ या नहीं. सच कहूं तो नोरा दो हफ्ते पहले शो में आईं और मुझे उनके साथ डांस करने के लिए कहा। जब चारों तरफ चार कैमरे होंगे तो मैं उनके साथ कुछ क्यों करूंगा। यह बहुत बुरी बात है, मुझे बेवजह गाली दी गई है।

गलत करने के बारे में सोच भी नहीं सकते…

टेरेंस ने बताया कि वीडियो के वायरल होने के बाद इसे जूम कर सोशल मीडिया पर शेयर किया गया. मैंने नोरा को फोन किया और पता चला कि हम दोनों के फोन आ रहे हैं। मैंने नोरा के साथ बहुत करीब से डांस किया है और जब आप ऐसा करती हैं तो कुछ गलत करने की कल्पना भी नहीं कर सकती। हम दोनों डांस पर फोकस करते हैं और एक साथ दो काम नहीं कर सकते।

ये भी देखें

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here