Teena meena वेब सीरीज
Teena Meena ki Web Series short review : दोस्तों अपनी फैमिली के साथ बिल्कुल भी न देखे Hokyo Application की ये Teena Meena सीरीज, मित्रों आजकल हर व्यक्ती में वेब सीरीज वाच करने का चलन अधिक है. ज्यादातर जब स्टोरी दो आदमी या फिर दो औरतों के बीच हो यानी लैसबियन एवं होमो सेक्सुअल की हो तो हर व्यक्ती उसे अधिक पसंद करने लगता हैं. दोस्तों व्यक्तियों की पसंद को देख कर आजकल के डायरेक्टर तथा प्रोड्यूसर भी इसी प्रकार की गंदी कहानियां भी प्रोमोट करने लगे हैं. अब अगर आप भी लोग भी होमोसेक्सुअल एवं लैसबियन की स्टोरी को देखना अधिक पसंद करते ही हैं तो आज हम आप लोगों को बताते हैं Hokyo application की बिल्कुल latest वेब सीरीज जिसकी स्टोरी बिल्कुल इसी थीम पर है.
टीना मीना की कहनी क्या है
मित्रों इस वेब सीरीज का नाम ही है टीना मानी. ये दो महिलायें के प्रेम,और सेक्स संबंधों पर आधारित ये वेब सीरीज Hokyo Application पर आ चुकी है. और इस स्टोरी को अभी तक लाखों यूजर देख भी चुके हैं. टीना मीना का जो प्रोमो देखने को मिला है, वहां आप देख सकते है कि दो लड़कियां एक-दूसरे से प्यार कैसे करने लगती हैं. और फिर पूरा जीवन एक साथ गुज़रना चाहती हैं. दोस्तों जब टीना तथा मीना के घर वालों को ये बात मालूम होती है. तो वो इस बात का विरोध करने लगते हैं और ये सोचते हैं कि अब किया क्या जाए. जैसा कि हमारी भारतीय सोसायटी अब तक करती चल रही है. दोस्तों यहां एक समान लिंग के दो व्यक्ती को प्यार करने का कोई अधिकार नहीं हुआ कर्ता है ठीक दोस्तों वैसा ही इस वेब सीरीज में दर्शाने की कोशिश की करी है.
मित्रों फॅमिली , समाज तथा दोस्तों का विरोध झेलने बावजूद भी मीना तथा टीना का प्यार कैसे परवान चढ़ता है तथा ये दोनों कैसे आगे निकल जाते हैं. ये सब जानने के लिए आप लोग पूरी सीरीज देखिये। दोस्तों अगर आप लोग कुछ इसी प्रकार की ही लैसबियन से जुड़ी वेब सीरीज की तलाश में रहते हैं तो आप लोग kooku प्लेटफॉर्म, अमेजन प्राइम तथा उल्लू टीवी जैसे ऐप्स को भी इस्तेमाल कर सकते हैं. पर दोस्तों इन application पर web सीरीज या फिर मूवी देखते ये ध्यान रखना जरूरी है कि आप लोगों का कोई भी पारिवारिक व्यक्ती आपको बिल्कुल न देख सके इन सभी ऐप्स पर जो भी वेब सीरीज आती हैं वो बिल्कुल एकान्त में भी देखना सही होता है. और हाँ आप लोग hokyo application का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
Disclaimer :- इस आर्टिकल में बताये गये तरीक़ों व दावों की factzones.com पुष्टि बिल्कुल नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में बताया गया है. इस तरह के किसी भी उपचार पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें :-
Shilpi raj का mms video कैसे हुआ वायरल
No entry 2 में डबल किरदार निभाएंगे भाईजान
Body Shep के अनुसार चुनें बिकीनी