Tata nexon ev max के फीचर जानिये
Tata Motors की अधिक रेंज वाली Tata Nexon EV Max बुधवार यानी Wednesday को लॉन्च हो चुकी है. TATA की ये गाड़ी एक बार चार्ज करने पर 437 किमी तक चली जाती है.
दोस्तों TATA MOTORS ने अपनी अधिक रेंज वाली इलेक्ट्रॉनिक कार टाटा नेक्सन ईवी मैक्स लॉन्च (Tata Nexon EV Max Launch) कर दी गयी है. इसकी बड़ी खासियत ये है कि ये एक बार चार्ज हो जाने पर 437 किमी तक चली जाएगी. इतना ही नहीं इस कार में कंपनी ने old Nexon EV के मुकाबले 30 से अधिक नए फीचर भी दे दिए हैं. अब जानिये इसकी कीमत और खूबियाँ.
Nexon EV Max के 3 बेह्तरीन ड्राइविंग मोड
दोस्तों नई Tata Nexon EV Max में आप लोगों 3 ड्राइविंग मोड-इको, सिटी और स्पोर्ट मिल जाएंगे. वहीं इसमें Multi Mode Regen का feature भी दिया गया जिस से ड्राइवर को रीजेनरेटिव ब्रेकिंग के स्तर को आसानी से एडजस्ट करने में सहायता मिलेगी. कस्टमर 4 लेवल में से किसी भी एक को चुन सकते हैं. इतना ही नहीं गाड़ी में ZConnect से जुड़े 8 नए फीचर भी दिए गए हैं और कुल 48 कनेक्टेड कार फीचर भी शामिल हैं. .
56 मिनट में 80% से ज्यादा होगी चार्ज
Tata Nexon EV Max ना केवल अधिक रेंज देगी, बल्कि ये जल्दी चार्ज होने में भी माहिर है. 7.2kW एसी फास्ट चार्जर से कार को रेगुलर टाइम में 6.5 घंटे में पूरा चार्ज आसानी करा जा सकता है. जबकि कमर्शियली प्रयोग होने वाले 50kW डीसी चार्जर से ये मात्र 56 मिनट में ही 0-80% तक चार्ज हो सकती है.
ज्यादा बैट्री ज्यादा पावर
दोस्तों नई Tata Nexon EV Max में 40.5kWh का ताकतवर लीथियम आयन बैटरी का पैक लगाया गया है. ये मौजूदा टाटा नेक्स्न ईवी से 33% अधिक बैटरी की कैपेसिटी है. बैटरी का पैक बढ़ने के बावजूद TATA ने इसमें 50:50 के वजन अनुपात को संतुलित रखा है. ये गाड़ी 144 PS की मैक्स पॉवर बनाती है. जबकि इसमें आपको 250 Nm का इंसटेंट टॉर्क दिया जाता है. ये कार 0-100 किमी की स्पीड मात्र 9 सेकेंड में पकड़ सकती है. वहीं इसकी टॉप-स्पीड भी बढ़ाकर 140 किमी प्रति घंटा हो कर दी गयी है.
कमाल का ब्रेकिंग सिस्टम
Tata Nexon EV Max में TATA MOTORS ने कमाल का ब्रेकिंग सिस्टम भी लगा दिया है. इसमें 4 WHEELS पर डिस्क ब्रेक है. वहीं पार्किंग के लिए हैंडब्रेक की जगह इलेक्ट्रिक का पॉवर ब्रेक भी लगाया हैं. कार की सामने वाली सीट वेंटिलेटेड हैं . वहीं बैटरी को सुरक्षित रखने के लिए लिक्विड कूल सिस्टम का ईस्तेमाल किया गया है.
Tata nexon EV Max की कीमत
दोस्तों नई Tata Nexon EV Max को TATA ने दो ट्रिम XZ+ तथा XZ+ Lux में लॉन्च किया है. वहीं इसमें चार्जिंग के दो option हैं. इसकी कीमत लगभग 17.74 लाख रुपये से शुरू होने वाली है तथा ये 19.24 लाख रुपये तक जा सकती है . हालांकि इस प्राइस में केंद्र सरकार की FAME-2 और अलग-अलग राज्यों की सब्सिडी जुड़ी नहीं है. इसलिए अलग-अलग राज्यों में इस कार की कीमत अलग-अलग हो सकती है. .
3 कलर वैरियंट
अब Tata Nexon EV Max को Tata motors ने 3 रंग में लॉन्च कर दिया है. ये Intensi-Teal (सिर्फ Nexon EV MAX के लिए बना ), Daytona Grey एवं Pristine White हैं. बाकी ये गाड़ी स्टैंडर्ड डुअल टोन में आ रही है.
पूरे 8 साल की warrenty
मित्रों नई Tata Nexon EV Max के साथ में आप लोगों को बैटरी और मोटर पर 8 साल तक या 1.60 लाख KM तक की वारंटी भी मिल रही है. जबकि कार की वारंटी 3 साल या 1.25 लाख किमी तक ही होगी.
ये भी पढ़ें :-