करोड़ों वर्ष पहले के खतरनाक जानवर का मिला कंकाल
Fossil : दोस्तों शायद आप लोगों को बिल्कुल भी यकीन ना हो पर एक वक्त ऐसा भी था जब हमारी इस धरती यानी हमारे इस गोले पर पृथ्वी पर कुछ ऐसे भी चीज मौजूद थे. जो लगभग भालू की तरह ही देखते थे और एक कुत्ते की तरह भी दिखा करते थे. और उनके मजबूत और बड़े-बड़े जानवरों को फाड़ डालने का दम भी वो रखते थे. दोस्तों यह दावा हम नहीं कर रहे यह इशारा तो वह फॉसिल करता है जो हाल ही में वैज्ञानिक के एक समूह को कहीं से मिल गया है. जिसे मिलने के बाद और उसके देखने के बाद वैज्ञानिक भी अचम्भा में पड़े हुए हैं. यह दोस्तों एक ऐसे जानवर का फॉसिल है जो मांस को खाता है. और जिस के जबड़े बहुत ही बड़े और मजबूत है जो मात्र कुछ ही सेकंड में किसी भी जानवर या फिर इंसान की हड्डियों को चूर चूर कर सकते हैं. वैज्ञानिक की अनुमान भी लगा रहे हैं कि यह जीव जो है बियर डॉग भी हो सकता है और जिसका अस्तित्व आज से तकरीबन करोड़ों वर्ष पहले हमारी पृथ्वी पर रहा होगा.
ऐसा है फॉसिल की बनावट
दोस्तों जो फॉसिल वैज्ञानिकों को मिला है वह किसी भी जानवर का लोअर जॉ बताया जाता है. यानी कि किसी भी जानवर के नीचे का जबड़ा जिसे देखकर वैज्ञानिक यह अनुमान लगा चुके हैं कि यह जो जानवर है बहुत ही विशालकाय होगा. दोस्तों ऐसे जानवर अधिकतर लगभग एक करोड़ 2 लाख यानी कि आज से 12 मिलीयन वर्ष पहले हमारे पृथ्वी पर होते होंगे यह फॉसिल फ्रांस के Pyrenees-Atlantiques के Sallepisse तट से ढूंढा गया है. इस बारे में मिली जानकारी के अनुसार वैज्ञानिक यह मानते हैं कि किसी भी जानवर के जबड़े के निचले हिस्से का यह जो फॉसिल है यह भी हो सकता है या फिर ऐसे ही किसी बहुत ही बड़े मांसाहारी जानवर का यह फॉसिल हो सकता है.
इस मैगजीन के पेपर ने किया खुलासा
दोस्तों स्टडी करने वाले बहुत ही बड़े विशेषज्ञ Bastien Mennecart एवं पेपर के दूसरे सह लेखक के मुताबिक फॉसिल के रूप में मिलने वाली jaw में एक अलग तरीके के लोअर प्रीमोलर देखे जा सकते हैं. जिससे यह जाना जाता है कि यह जानवर प्रेडेटर यानी कि शिकार करके खाना वाला ही माना जाता है. यह टीम एक अनुमान से बताती है कि लगभग इसका वजन 200 किलो से भी अधिक रहा होगा Bastien Mennecart और उनकी टीम ने इस जानवर को नाम भी दिया है. नाम है Tartaro दोस्तों स्पेन के पास के समुदाय की पुरानी कथाओं में इस बहुत ही बड़े और डेंजरस जानवर का नाम मिलता है. और यह पुरानी कहानियां उसी इलाके में फेमस है जहां से फॉसिल खोजा गया है. ऐसा भी कहा जाता है कि पहले ऐसे बहुत ही बड़े विशालकाय मांसाहारी जानवर रहते होंगे जो वक्त के साथ-साथ लुप्त प्राय होते चले जाते हैं.
यह भी पढ़ें:-
सोयाबीन की ये 10 किसमें बना देंगीं अमीर
जब एक गरीब बन गया 30 करोड़ का मालिक
Mahindra bolero 2022 जल्द होने वाली है लॉन्च जानिये फीचर