Table of Contents
कम खर्च वाले घरेलु कारोबार
दोस्तों अगर आप भी नौकरी के साथ साथ एक अच्छा बिजनेस ( Business ) शुरू करने की सोच बना रहे हैं तो आप लोग कम खर्च में बड़ा प्रॉफिट कमा सकते हो. आज के समय में डिमांड भी बहुत ज्यादा है. इसके लिए आप सबको कोई बड़े खेत की जरूरत भी नहीं होगी घर के अंदर (Earn money from home) में ही आपकी इंकम शुरू हो जाएगी इसके लिए आपको ट्रेनिंग की भी कोई जरूरत नहीं है.
दोस्तों ये ऐसे कारोबार हैं, जिसकी मार्केटिंग ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन (Online business) किसी भी तरीके से शुरू कर सकते हैं और अच्छा खासा प्रॉफिट बना सकते हैं. इसको आप नौकरी के साथ साइड छोटे बिजनेस (Profitable business ) की तरह शुरू कर सकते हैं.
चॉक बनाने का कारोबार करें ( Chalk)
मित्रों चॉक बनाने वाला एक ऐसा कारोबार है, जिसमें बहुत अधिक कम पैसों की जरूरत पड़ती है. इसे आप अपने घर बैठे आसानी से स्टार्ट कर सकते हैं. हम सब ये भी जानते हैं कि चॉक का प्रयोग सभी स्कूल, कॉलेजों में होता है. चॉक बनाने के लिए अधिक सामग्री की जरूरत भी नहीं पड़ती है. इसको सिर्फ 12,000 रुपये में स्टार्ट कर सकते हैं. इसमें सफेद चॉक के साथ साथ रंगीन चॉक असानी से बनाई जा सकती है. आपको बता दें कि चॉक प्रमुख रूप से प्लास्टर ऑफ पेरिस यानी POP (Plaster of Paris) से बनाये जाते हैं. और यह सफेद कलर का पाउडर ही होता है. यह एक प्रकार की मिट्टी ही मानी जाती है जिसको (Gypsum) नाम पत्थर से बनाया जाता है.
बिंदी बनाने का कारोबार घर से करें शुरू ( Bindi business)
मित्रों बिंदी की मांग इन दिनों बाजार में अधिक बढ़ती ही जा रही है. पहले केवल शादी शुदा महिलाएं ही बिंदी लगाया करती थी, पर अब बिंदी को लगाने का ट्रेंड लड़की ने भी स्टार्ट कर ही दिया है. दोस्तों सिर्फ इतना ही नहीं विदेश में भी स्त्रियों ने बिंदी को लगाना स्टार्ट कर दिया है. ऐसे में दोस्तों इसकी मांग में अधिक इजाफा हुआ है. बिंदी को बनाने के कारोबार को सिर्फ 10,000 रुपये लगाकर करके घर बैठे स्टार्ट किया जा सकता हैं.
लिफाफा बनाने का कारोबार घर से शुरू करें ( envelope business)
दोस्तों लिफाफे बनाना बहुत ही सरल और आसान और सस्ता कारोबार हैं। दोस्तों ये कागज या कार्ड बोर्ड से बनने वाली चीज है. इसका अधिकतर प्रयोग पैकेजिंग के इस्तेमाल के लिए किया जाता है. जो कागज , ग्रीटिंग कार्ड्स आदि चीजों को पैक करने के लिए प्रयोग होता है। यह एक हर मौसम में चलने वाला कारोबार है. मतलब इस कारोबार में हर माह कमाई होगी ही होगी. इस कारोबार को अगर आप लोग घर से स्टार्ट करते हो , तो आपको मात्र 11,000 से 35,000 रूपये तक का खर्च ही करना होगा और अगर आप लोग मशीन लगाकर लिफाफे बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आप लोगों को 2,20,000 से 5,50,000 रूपये तक का खर्च करना पड़ सकता है.
मोमबत्ती बनाने का काम शुरू करें
मित्रों इस कारोबार में समय के साथ साथ अधिक बदलाव आ गया है. पुराने समय में जहां मोमबत्ती का इस्तेमाल लाइट चली जाने पर रोशनी करने के लिए किया जाया कर्ता था, लेकिन अब बर्थडे, घरों, होटलों को सुन्दर बनाने में भी इसका मुख्य इस्तेमाल भी गया है. ऐसे में मोमबत्ती की मांग मार्केट में अधिक ज्यादा बढ़ गई है. तो अगर आप इस कारोबार को स्टार्ट करना चाहते हो तो घर बैठे 12,000 से 25,000 रुपये लगाकर असानी से कर सकते हैं.
इसे पढ़ें :-
घर बैठे पैसे कमाने के बेहतर तरीके
Google opinion rewards क्या है