Shilpi raj video mms कैसे हुआ वायरल
Shilpi Raj Viral : मित्रों भोजपुरी singer शिल्पी राज का एक एमएमएस वीडियो बीते कुछ माह से चल रहा है, सोशल अकाउंट पर शिल्पी राज के इस वायरल वीडियो की बात करें, तो उदाहरण के तौर पर, भोजपुरी सिंगर शिल्पी राज, ऐक्ट्रिस ने बहुत से फेमस गानों के साथ खेल भी किया है. दोस्तों अभी हाल में भोजपुरी गायिका शिल्पी का एक वायरल वीडियो तेजी से मशहूर और फैल रहा है, जिसमे वो गलत हालत में किसी लड़के के साथ देखी जा सकती है.
मित्रों इस mms को अब इंस्टाग्राम, ट्विटर तथा यूट्यूब सहित और भी बहुत से प्लेटफॉर्म पर साझा करा जा रहा है. ये देखा भी जा रहा था, पर अब हाल की खबर ये आई है कि दोस्तों लोग अब इस mms को किसी भी link के माध्यम से Whatsapp पर साझा कर रहे है. अभिनेत्री Shilpi Raj का video लीक हो चुका है और ये बता दे की WhatsApp एक बहुत ही बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जिससे ये वीडियो कोने कोने तक पहुच सकता है.
शिल्पी राज (Shilpi Raj) के इस एमएमएस में शिल्पी एवं ब्वॉयफ्रेंड के बाद भी तीसरा मनुष्य उनके साथ है, जो shilpi raj का mms वीडियो बना रहा है. रिपोर्ट्स के अनुसार, शिल्पी राज के BF का नाम VIJAY CHAUHAN है. एवं दोनों एक-दूसरे को लंबे व्यक्त से डेट करते आ रहे हैं.
Shilpi Raj का Viral Video
दोस्तों वैसे ये पहली बार ही नहीं हुआ है. जो शिल्पी राज के सामने भोजपुरी में अनेक कलाकारों के वीडियो सामने आते रहते है, जहां actress त्रिशकर मधु तथा प्रियंका प्रसिद्ध अभिनेत्रियां भी थीं और उनका एमएमएस वीडियो वायरल हो निकला, शिल्पी राज का ये वीडियो भी आँधी की तरह वायरल हो गया.
गायिका शिल्पी राज चर्चित वीडियो
Shilpi Raj MMS viral video uploaded on Whatsapp Facebook Instagram ट्विटर : दोस्तों एक अभिनेत्री के लिये ये बहुत शर्मनाक बात की उसका एक आपत्तिजनक वीडियो पूरे हिन्दुस्तान में वायरल कर दिया जाए. कुछ लोग ये भी कहते है कि shilpi raj ने ये mms video खुद को मशहूर करने के लिये वायरल कराया है. कुछ हद्द तक ये बात सच भी लगती है कि shilpi ने ये वीडियो अपनी मर्जी से शूट कराया है. दोस्तों आपका क्या ख्याल है हमे कमेन्ट में बताना.
ये भी पढ़ें :-
Nayanthara की शादी के वायरल फोटो
Mahima chaudhary कैसे निकली ब्रेस्ट कैंसर से
मिताली राज ने क्यों लिया सन्यास