Semal की छाल है फायदेमंद
Ayurvedic nuskha : सेमल एक औषधीय पेड़ है, इसके फूल, फल, जड़ और छाल सभी हिस्सों का उपयोग आयुर्वेद में इलाज के लिए किया जाता है। हम इसके सेमल के छाल के फायदों के बारे में बात करेंगे। सेमल की छाल त्वचा की समस्याओं को दूर करने में कारगत होती है।
कील-मुंहासे से राहत
चेहरे पर कील-मुंहासे से निजात पाने के लिए रोजाना सेमल की छाल और सेमल की पत्तियों का पेस्ट लगाएं। इससे मुंहासे तो ठीक होते ही है साथ ही दाग-धब्बे भी दूर हो जाएंगे। सेमल की छाल त्वचा पर लगाने से स्किन ग्लोइंग भी बनती है।
यूरिनरी डिसऑर्डर
पेशाब से संबंधित समस्याओं से निजात पाने के लिए सेमल की छाल फायदेमंद होती है। इसके लिए आप सेमल की छाल और पलाश के फूल लें। इन दोनों को मिलाकर काढ़ा बना लें। इस काढ़े को पीने से आपके मूत्र विकार दूर होने में मदद मिलेगी।
चोट के घाव ठीक करे
सेमल की छाल चोट के घाव को जल्दी भरने में कारगर होती है। इसके लिए आप सेमल के पेड़ की छाल लें, इसे बारीक पीसकर पाउडर बना लें। इसे अपने जख्म या चोट पर लगाएं, इससे घाव को जल्दी भरने में मदद मिलेगी।
ब्रेस्ट मिल्क भी करे ज्यादा
सेमल की छाल का उपयोग स्तनों के दूध के उत्पादन को बढ़ाने के लिए भी किया जा सकता है। इसके लिए सेमल के जड़ की छाल को अच्छी तरह से धूप में सूखाकर पाउडर तैयार करें। इस पाउडर को दिन में दो बार ले सकती हैं।
Disclaimer :- इस आर्टिकल में बताये गये तरीक़ों व दावों की factzones.com पुष्टि बिल्कुल नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में बताया गया है. इस तरह के किसी भी उपचार पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें :-
कभी को धरती पर मौजूद था ये दानव जीव