Shehnaaz Gill and Salman Khan: दोस्तों बॉलीवुड फिल्म के मशहूर दबंग स्टार Salman Khan इस वक्त पंजाबी फिल्म स्टार शहनाज गिल shahnaaz gill से काफी करीबियों बनाए हुए हैं. यह दोनों काफी नजदीक दिखाई दे रहे हैं यह भी कहा जा रहा है कि दोस्तों सहनाज फिर अपनी आने वाली फिल्म की शुरुआत Bhaijaan के साथ ही करें. अक्सर दोस्तों शहनाज गिल सलमान खान के द्वारा होस्ट की गई पार्टी में आप लोगों को नजर आती होंगी.
और लोग यह बता रहे हैं कि शहनाज गिल और सलमान खान की नजदीकियां बढ़ती जा रही हैं. और पूरी उम्मीद है कि शहनाज गिल को सलमान खान जल्द ही अपने फार्महउस पर ले जाएंगे. आप लोगों को शायद पता होगा कि शहनाज गिल जैसी बहुत सी मशहूर अभिनेत्रियां सलमान खान के फार्महाउस जा चुकी है. इनमें Jacqueline Fernandez और कैटरीना कैफ भी शामिल है. अब दोस्तों सोशल मीडिया पर और बहुत सी जगह पर यह कयास लगाए जा रहे हैं कि Bhaijaan की फिल्म शूटिंग के बाद सलमान खान शहनाज गिल को जल्द ही फॉर्म हाउस ले जाएंगे.
शहनाज और सलमान का इतना घनिष्ठ रिश्ता जैसे वर्षो के हो रिश्तेदार
दोस्तों दबंग भाईजान बॉलीवुड की एक बहुत ही मशहूर हस्ती हैं. और उनको दोस्तों लोगों को मौका देने के लिए भी जाना जाता है. दोस्तों उनकी उदारता जब देखी जो जब उन्होंने धरातल टीवी पर यह कहा कि वह शहनाज गिल और एक अभिनेत्री को Bhaijaan मूवी में दिखाने वाले हैं. ये सामने बात आ रही है कि सलमान और शहनाज गिल के इस में घनिष्ठ संबंध हो चुके हैं कि जैसे उनका रिश्ता बरसों पुराना हो.
लोग यह भी कहते हैं कि शहनाज गिल को सलमान के आसपास रहने में काफी मजा आता है. क्योंकि दोस्तों शहनाज गिल ज्यादातर सलमान के आसपास की नजर आते हैं. दोस्तों यह बात तो तय है कि बॉलीवुड की बहुत सी अभिनेत्रियों के साथ-साथ शहनाज गिल का भी करियर अपने भाई जान बनाने वाले हैं.
दबंग खान अपने फॉर्म हाउस कर देंगे शहनाज गिल को फिल्म बनाने के टिप्स
सलमान खान के बारे में यह भी बात पर प्रचलित है लोग कहते हैं कि जब वह किसी पर मेहरबान हो जाते हैं तो फिल्म इंडस्ट्रीज में उसकी जगह एकदम पक्की मानी जाती है. और हाल ही में सलमान खान कुछ ऐसी ही मेहरबानी शहनाज गिल पर दिखाते हुए दिख रहे हैं। शहनाज गिल बिग बॉस के एक सीजन से फेमस हुई थी यह तो बात शायद बहुत से लोग जानते हैं जहां पर दोस्तों उन्होंने सिद्धार्थ शुक्ला के साथ खूब ढेर सारी सुर्खियां भी बटोरी थी.
ये भी पढ़ें :-
- Ghar baithe online paise kaise kamaye mobile se ( 100% सही 20+ तरीके जानिये) .
- TVS INSURANCE वाहन बीमा की पूरी जानकारी, TVS INSURANCE claim process and benefits.
- UWatchFree download HD movies and watch high quality tv serials free.
- Video dekh kar paise kaise kamaye | Best Top 7 Online earning App (100% Working).
- Percentage Kaise Nikale | सिर्फ 1 मिनट में प्रतिशत निकलने के तरीके.