डबल भूमिका में नजर आयेंगे भाई जान
नो एंट्री’ का सीक्वल पिछले काफी समय से चर्चा में है। अब इसको लेकर फिल्म निर्देशक अनीस बज्मी ने अपनी मंशा जाहिर की है। उन्होंने कहा कि सीक्वल में जबरदस्त कॉमिडी के साथ डबल रोल होंगे। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि भाईजान की फिल्म में दोहरी भूमिका होगी।
इन दिनों अनीस बज्मी की फिल्म भूल भुलैया-2 रिलीज़ हुई है, जिसमें कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी अहम भूमिका में हैं। बता दें कि ‘नो एंट्री’ 2005 में आई थी और अब 17 साल बाद इसका सीक्वल बनने के लिए तैयार है। सीक्वल में सलमान खान के अलावा अनिल कपूर और फरदीन खान भी नजर आएंगे | इन तीनों ऐक्टर्स की जोड़ी प्रीक्वल में धमाल मचाते नजर आई थी.
फिल्म के बारे में अनीस बज्मी ने एक इंटरव्यू में बताया, ‘मेरी अगली फिल्म नो एंटी में एंट्री होगी। हाल ही में मैं सलमान भाई से मिला था और उन्होंने मुझे फिल्म पर काम शुरू करने के लिए कहा है। मैंने उन्हें फिल्म की स्क्रिप्ट सुनाई थी और उन्हें पसंद आई। अब इस पर काम शुरू हो गया है। 50 फिल्में लिखने के बाद मेरा मकसद अच्छा काम ल करने और अच्छी फिल्में बनाने का है। ‘नो एंट्री में एंट्री’ कमाल की एंटरटेनर होगी।’
‘नो एंट्री’ को डायरेक्ट करने के अलावा अनीस बज्मी ने इसकी कहानी भी लिखी थी और अब सीक्वल की जिम्मेदारी भी उन्हीं पर है। प्रीक्वल रिलीज णी होने के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर छा गई थी। यह उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली कॉमिडी फिल्मों में शामिल है। अनीस बज्मी ने कहा कि सलमान खान और उनके पिता सलीम खान को फिल्म की स्क्रिप्ट पसंद आई है। अनीस बज्मी के मुताबिक, सीक्वल की कहानी का एक बेसिक आइडिया उनके पास काफी साल से था, लेकिन वह उसे स्क्रीनप्ले में तब्दील नहीं कर पाए थे। इसीलिए दूसरे पार्ट को बनने में इतना वक्त लगा। अनीस बज्मी ने बताया कि सीक्वल में डबल रोल होंगे और कॉमिडी भी जबरदस्त होगी।
ये भी पढ़ें :-
आयु को बढ़ाने के लिये महिला करें ये काम
भिंडी खाने से होते हैं ये 4 कमाल के फ़ायदे
Litchi खाने के होते हैं ये 5 कमाल के फ़ायदे
खीरे खाने से होते हैं ये फ़ायदे