Jio 5G Bands: दोस्तों 5G स्पेक्ट्रम नीलामी में जो सबसे बड़ा हीरो साबित हुआ है. रिलायंस जियो ने 88,078 करोड़ रुपये खर्च करके 20 साल के 5G स्पेक्ट्रम को खरीद लिया है रिलायंस जियो ने पांच 5G बैंड्स नीलामी में ले लिए हैं. सभी 22 सर्किल में रिलायंस जिओ की सर्विस को देने वाली है. अब सबसे बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि किन यूजर्स के मोबाइल में reliance jio का 5G नेटवर्क चलेगा यानी किन बैंड्स पर Jio 5G की सर्विस मिलने वाली है. आइए जानते हैं इसकी डिटेल के बारे में हम आपको बताते हैं कि कैसे आप अपने स्मार्टफोन के अंदर जाकर यह चेक कर सकते हैं कि आपका मोबाइल फोन 5G सपोर्ट है या फिर नहीं.
5G स्पेक्ट्रम की नीलामी तो हो चुकी है. नीलामी में जियो ने सबसे ज्यादा बैंड्स खरीदे हैं. टेलीकॉम कंपनी ने 700MHz, 800MHz, 1800MHz, 3300MHz और 26GHz बैंड में स्पेक्ट्रम हासिल किए हैं. वैसे तो हमारे देश के मार्केट में बीते 2 वर्ष से से 5G मोबाइल फोन लॉन्च होते चले जा रहे हैं.
पहले फ्लैगशिप सेगमेंट, फिर मिड रेंज और अब लो बजट में भी 5G मोबाइल फोन मिलने लगे हैं. 5G नेटवर्क से पहले मार्केट में आए 5G मोबाइल फोन बहुत सारे बैंड सपोर्ट के साथ मुहैया कराए जाते हैं.
दोस्तों अधिकतर मोबाइल फोन में 4 या 5 बैंड्स (कुछ दो या तीन बैंड्स भी) का सपोर्ट दिया जाता है वही दोस्तों कुछ में 11 से 12 बैंड्स का सपोर्ट मिलता है. लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि हमारे देश की टेलीकॉम कंपनियां किन बैंड्स को 5G नेटवर्क देने वाले हैं
Jio 5G इन सभी बैंड्स पर मिलने वाला है
जिओ के नाम पर होने वाली चर्चा की वजह बिल्कुल साफ है हमारे देश की टेलीकॉम बाजार में जियो सबसे बड़ा खिलाड़ी बन चुका है. और अगर देखा जाए तो दोस्तों रिलायंस जियो के यूजर सबसे अधिक है रिलायंस जियो ने 5G स्पेक्ट्रम नीलामी पर सबसे अधिक पैसा खर्च किया है.
दोस्तों रिलायंस जियो ने सभी 22 सर्किल में 5G स्पेक्ट्रम हासिल किए हैं. इसमें लो-बैंड, मिड बैंड और mmWave स्पेक्ट्रम शामिल हैं. जियो ने जिन 5 बैंड्स में स्पेक्ट्रम खरीदें हैं, वो 700MHz, 800MHz, 1800MHz, 3300MHz और 26GHz हैं.
स्मार्टफोन में जिन 5G बैंड्स का सपोर्ट मिलता है, वे N-सीरीज से शुरू होते हैं. इस बैंड्स को उस रूप में देखें तो कंपनी ने N28, N5, N3, N77 और N258 बैंड्स में स्पेक्ट्रम खरीदें हैं. इसमें 700MHz यानी N28 बैंड में पैन इंडिया 5G सर्विस मिलेगी.
किस-किस को मिलने वाली है जिओ 5G की कनेक्टिविटी
जो ऊपर बैंड्स बताए गए हैं अगर यह बैंड्स आपके मोबाइल फोन में है तो आपको जिओ कनेक्टिविटी मिलने वाली है. यानी कि जिओ 5G आपका मोबाइल सपोर्ट करता है . इसके लिए दोस्तों अभी हाल ही में लांच होने वाले हैं किसी भी मोबाइल फोन के बैंड्स को चेक कर सकते हैं.
iQOO 9T इस हफ्ते भारत में लॉन्च हुआ है. इस स्मार्टफोन में n1, n3, n5, n8, n28, n40, n41, n77, n78 बैंड्स का सपोर्ट मिलता है. यानी इसमें आपका Jio 5G काम करेगा.
इसी तरह से Xiaomi ने Redmi K50i को हाल में भारत में लॉन्च किया है. इसमें N1, N3, N5, N7, N8, N20, N28A, N38, N40, N41, N77, N78 बैंड्स का सपोर्ट मिलता है. अगर आप जियो के बैंड्स पर नजर डाले तो इस फोन में भी Jio 5G चल जाएगा.
कैसे चेक करें अपने फोन में बैंड्स
दोस्तों आप अपने 5G मोबाइल फोन में इस प्रकार से अपने बैंड्स को चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपके पास जिस भी कंपनी का स्मार्टफोन है उस कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर चले जाइए. अब आप लोग अपने फोन के मॉडल पर जाइए और मॉडल पर जाने के बाद इसके स्पेसिफिकेशन को चेक कर लीजिए. यहां आपको कनेक्टिविटी का ऑप्शन मिलेगा. आप 5G के सामने दिए गए बैंड्स की लिस्ट चेक कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें
- Ghar baithe online paise kaise kamaye mobile se ( 100% सही 20+ तरीके जानिये) .
- TVS INSURANCE वाहन बीमा की पूरी जानकारी, TVS INSURANCE claim process and benefits.
- UWatchFree download HD movies and watch high quality tv serials free.
- Video dekh kar paise kaise kamaye | Best Top 7 Online earning App (100% Working).
- Percentage Kaise Nikale | सिर्फ 1 मिनट में प्रतिशत निकलने के तरीके.