Reliance Jio 5G : पूरे भारत देश में 5G सर्विस को लांच करने की पूरी तैयारी कर ली है. दोस्तों इस के बारे में जिओ कंपनी के चेयरमैन आकाश अंबानी ने जानकारी साझा की है. उन्होंने यह कहा है कि सर्विस लॉन्च के साथ मनाएंगे तो ऐसा माना जा रहा है कि 15 अगस्त 2022 को रिलायंस जिओ 5G सर्विस को लॉन्च करने वाला है.
अभी हाल ही में दोस्तों 5G का ऑक्शन हुआ था और अब रिलायंस जिओ पूरी तरीके से इंडिया में 5G सर्विस लॉन्च करने के लिए रेडी है. Jio कंपनी फाइबर प्लांस और इसके ट्रायल के लिए कोई भी अधिक जानकारी साझा नहीं कर रही है. इसी के साथ दोस्तों दूसरी टेलीकॉम कंपनियां जैसे Vodafone Idea (Vi)और Bharti Airtel को लेकर भी बहुत सारी जानकारियां सामने आती रहती हैं.
अब Reliance Jio की ओर से एक हिंट आया है कि जिओ की 5G सर्विस 15 अगस्त 2022 को लांच कर दी जाएगी. दोस्तों इस हिंट को रिलायंस जिओ के चेयरमैन आकाश अंबानी ने साझा किया है. उनका कहना है कि वह आजादी का यह अमृत महोत्सव भारत में 5G को रोल आउट करने के साथ ही मनाएंगे.
रिलायंस जिओ के चेयरमैन आकाश अंबानी के अनुसार Jio यूजर्स को वर्ल्ड क्लास, अफोर्डेबल 5G और 5G-एनेबल्ड सर्विस देने वाला है. आपको यह जानकारी दे दें कि स्पेक्ट्रम नीलामी के दौरान कंपनी ने इतना अधिक स्पेक्ट्रम खरीद लिया है कि वह दोस्तों 5जी सर्विस को देश में बहुत ही बड़े पैमाने पर लॉन्च कर सकती है.
दोस्तों रिलायंस जियो ने स्पेक्ट्रम नीलामी में 88,078 करोड़ रुपए का अधिक खर्चा किया है इसके कारण दोस्तों जियो के पास ऐसे airwaves भी हैं जो किसी दूसरी टेलीकॉम कंपनी के पास अभी मौजूद नहीं है. दोस्तों रिलायंस जिओ इकलौती ऐसी टेलीकॉम कंपनी है जिसके पास 700 MHz एयरवेव्स अभी भी मौजूद है. इस कारण दोस्तों रिलायंस जियो को बाकी कंपनियों से अधिक फायदा मिलने वाला है.
आकाश अंबानी ने भी दोस्तों 5G लॉन्च को लेकर काफी साफ साफ बात कही है. लेकिन अब यह देखना है कि क्या रिलायंस जिओ इसको 15 अगस्त 2022 तक एक्जिक्यूट कर पाएगा. ऐसा दोस्तों हम आप लोगों को इसलिए बता रहे हैं कि हमारे देश भारत में अभी कोई भी 5जी नेटवर्क मौजूद नहीं है.
अभी तक दोस्तों जो भी 5G नेटवर्क थे वह सिर्फ ट्रायल के लिए मौजूद थे और डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन मैं कुछ स्पेक्ट्रम भी दिया था. दोस्तों इस के बारे में अधिक जानकारी के लिए हमें थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है. दोस्तों जो उपयोगकर्ता 5G मोबाइल को इस्तेमाल कर रहे हैं तो उन लोगों को 5G सिम की भी आवश्यकता होगी. अगर दोस्तों रिलायंस जिओ ऐसा करने में कामयाब हो जाती है तो रिलायंस जिओ बाकी टेलीकॉम कंपनियों से अधिक मुनाफा कम आएगी.
ये भी पढ़ें
- Ghar baithe online paise kaise kamaye mobile se ( 100% सही 20+ तरीके जानिये) .
- TVS INSURANCE वाहन बीमा की पूरी जानकारी, TVS INSURANCE claim process and benefits.
- UWatchFree download HD movies and watch high quality tv serials free.
- Video dekh kar paise kaise kamaye | Best Top 7 Online earning App (100% Working).
- Percentage Kaise Nikale | सिर्फ 1 मिनट में प्रतिशत निकलने के तरीके.