Table of Contents
राशन कार्ड के साथ क्यों नहीं मिलेगा गेहूं
दोस्तों अगर आप भी राशन लेते हैं तो नियमों में बड़ा बदलाव होने वाला है. और अगले महीने से ही लागू भी हो जाएगा राशन कार्ड पर दोस्तों जून महीने से गेहूं तथा चावल मिलने के नियमों में एक बहुत ही बड़ा बदलाव होने वाला है. जो यूपी बिहार और केरल में अब PMGKY के तहत मिलने वाले राशन में चावल ही मात्र चावल ही दिया जाएगा. दोस्तों इस को चलते हुए गेहूं कम तथा चावल ज्यादा दिया जाने का प्रोग्राम बनाया जा रहा है.
दोस्तों अगर आप लोगों के पास भी राशन कार्ड है और आप इसका इस्तेमाल करते हैं और आप इसके जरिए हर महीने सरकार के देने वाले मुफ्त राशन का लाभ उठाते हैं. तो यह खबर आप जरूर पड़ लीजियेगा दरअसल दोस्तों सरकार की तरफ से राशन के नियमों में एक बहुत ही बड़ा फेरबदल किया गया है. और यह फेरबदल जून महीने से लागू भी कर दिया जाने वाला है. ऐसे में दोस्तों सभी राशन कार्ड धारकों को इस फेरबदल के बारे में जानकारी होना बहुत ही ज्यादा आवश्यक हो गया है.
चावल ज्यादा गेहूं मिलेगा कम
मित्रों केंद्र सरकार के माध्यम से राज्यों में राशन कार्ड उपयोगकर्ताओं को फ्री में गेहूं तथा चावल बांटे जाते हैं. और दोस्तों यह वितरण प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के माध्यम से होता है अब दोस्तों इस योजना में एक बहुत ही बड़ा फेरबदल होने वाला है और फेरबदल यह है कि गेहूं की जगह पर अब आप लोगों को चावल दिया जाने वाला है दोस्तों अगर ऐसा होता है तो जून महीने से आप लोगों को गेहूं बहुत कम और चावल अधिक मिलने वाला है.
इन तीन राज्यों में नहीं मिलने वाला गेहूं
मित्रों मोदी सरकार ने गरीब कल्याण तथा अन्य योजना के तहत मई से सितंबर तक बटने वाले गेहूं के कोटे को बहुत ही ज्यादा कम कर दिया है दोस्तों इस बदलाव के बाद ही यूपी-बिहार केरल में गेहूं कोटे पर मुफ्त आपको नहीं मिलेगा वही दोस्तों दिल्ली गुजरात महाराष्ट्र मध्य प्रदेश उत्तराखंड झारखंड तथा पश्चिम बंगाल में गेहूं का कोटा कम किया जाने वाला है. इन सभी राज्यों में दोस्तों राशन कार्ड धारकों को गेहूं तथा चावल अधिक मिलने वाला है. और बाकी के राज्यों में अभी तक कोई भी बदलाव नहीं हुआ है.
कम गेहूं की खरीदारी इसका बड़ा कारण
मित्रों केरल बिहार यूपी में गेहूं का जो आवंटन खत्म होने के कारण गेहूं की खरीद कम बताई गई है दोस्तों खाद्य सचिव सुधांशु पांडे ने यह भी कहा है कि इस दौरान लगभग 55 लाख मैट्रिक टन चावल अधिक आवंटन किया जाने वाला है और यह बदलाव मात्र PMGKY के लिए ही हुआ है. इसका सीधा असर यह होगा कि कुछ राज्यों में गेहूं का आवंटन कम और चावल का आवंटन ज्यादा किया जाएगा.
ये भी पढ़ें :-
Paradeep Phosphates शेयर बाजार प्राइस
Runway 34 अब देखिये amazon prime video पर
भारत की पहली K-pop स्टार हैं sriya lenka
Kia ev6 भारत में कब होगी लॉन्च जानिये प्राइस और फीचर