Mandi bhao : दोस्तों दालों के भाव में जबरदस्त उछाल आ चुका है और आज की इस पोस्ट में जानिए कि आज दालों के भाव क्या चल रहे हैं. दोस्तों दालों के दाम फिर से चढ़ने लगे हैं और महंगाई अपने चरम पर जा रही है. दोस्तों मई में लगभग ₹10 से ₹15 प्रति किलोग्राम दाल का भाव गिर गया था. और फिर जून लगते ही पहले ही हफ्ते में दालों के दामों का इजाफा होने लगा है. शुद्धता और गुणवत्ता के आधार पर दालों की एक कैटेगरी भी बनाई गई है.
आगरा में दालों के रेट
दोस्तों दलहन के दामों में मई के आखिरी हफ्ते में गिरावट देखी गई थी. पर जून के शुरू होते ही दालों के दाम फिर चढ़ना शुरू हो गए दामों में लगभग ₹9 से ₹13 प्रति किलोग्राम की गिरावट देखी गई थी. लेकिन जून आते ही इसमें ₹3 का इजाफा हो क्या थोक विक्रेता दोस्तों इसका कारण यह बताते हैं कि दालों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी होना. तो दोस्तों लोग फिर से महंगाई पर नाराजगी जता रहे हैं. अरहर की दाल ₹4 तो दोस्तों मूंग और मसूर की दाल ₹3 और चना की दाल ₹3 पर किलोग्राम महंगी हुई है. दोस्तों काबली चने की बात की जाए तो इसमें भी ₹5 का इजाफा और राजमा में ₹7 की बढ़ोतरी देखी गई है
कमला नगर के आपको रेट बताएं
राजमा ₹130 किलो
काबली चने ₹100 किलो
मलका की दाल ₹78 किलो
काले चने ₹55 किलो
चना की दाल ₹59 किलो
अरहर की दाल ₹95 किलो
धुली मूंग ₹86 किलो
मसूर ₹74 किलो
ये भी पढ़ें
नौकरी के साथ घर बैठे करो ये ऑनलाइन काम
अब बिजली बिल का झंझट खत्म आ गया solar ac.
Vikram vvedha फिल्म की शूटिंग हुई पूरी