Table of Contents
Paytm account kaise banaye
दोस्तों आजकल Paytm account kaise banaye बहुत फेमस है. करोड़ों लोग Paytm पर अपना अकाउंट बनाकर इसका ईस्तेमाल करते हैं. तथा मजे से घर बैठ कर ही अपना पानी, बिजली, गैस सब कुछ ऑनलाइन जमा कर सकते है. और मोबाइल रिचार्ज, मूवी, ट्रैन, फ्लाइट्स इत्यादि की टिकट Paytm से ही बुक कर सकते हो.
दोस्तों क्या आप लोग भी Paytm को अपना बटुवा बना कर रखना चाहते हैं? क्या आप लोग भी Paytm ID को बनाकर घर बैठे, बिजली, पानी, मोबाइल का रिचार्ज, लैंडलाइन का फोन बिल इत्यादि का payment अपने फोन से ही करना चाहते हो.
अगर आप लोगों का जवाब है हाँ! तो आप बिल्कुल सही जगह पर आ चुके है. इस Tutorial में हम आप लोगों को बताएंगे कि Paytm account kaise banaye और उसे अपना बटुवा कैसे बना सकते हैं?
Paytm क्या है?
मित्रों Paytm को 2010 में बनाया था और इसके founder का नाम Vijay Shekhar Sharma है. Paytm को operate करने वाली कंपनी का नाम पूरा नाम One 97 Communication Network है. और आप Paytm को आप अपना डिजिटल वॉलेट भी कह सकते है. अगर आप लोगों के पास पेटीएम अकाउंट बना है तो आप लोगों को अपने जेब में पैसे रखने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है. Paytm से आप लोग किसी को भी पैसे transfer कर सकते हैं. Online mobile रिचार्ज भी कर सकते हो और ऑनलाइन शौपिंग की सहायता भी Paytm आपको देता है.
Paytm से किए जाने वाले कार्य?
दोस्तों Paytm से हम लोग ऑनलाइन रिचार्ज, बिल पेमेंट, शौपिंग, टिकेट बुकिंग इत्यादि कार्य घर बैठे कर सकते इसके लिए बस आप लोगों को एक मोबाइल, कंप्यूटर तथा लैपटॉप की जरुरत पड़ेगी आपको.
Datacard Recharge
Broadband Bill Payment
Postpaid Bill Payment
Electricity Bill Payment
Water Bill Payment
DTH Recharge
Metro Card Recharge
Fee Payment
Train Tickets
Landline Bill Payment
Pay Gas Bill
Google Play Recharge
Pay Municipal Taxes
Pay Petrol Bill
Movie Tickets
Bus Tickets
Flight Tickets
Mobile Recharge
Online Shopping
दोस्तों यहां ऊपर बताये गये सभी कार्य आप Paytm की मदद से आसानी से कर सकते हैं अगर transaction में आप लोगों को कभी कोई परेशानी आती है तथा रिचार्ज या बिल पेमेंट नहीं हो पाता है पर फिर भी आपके Paytm अकाउंट से पैसे कट जाते हैं तो आपको घबराने की बिल्कुल जरूरत नहीं है 24 घंटे के भीतर आप लोगों को पैसे वापस आपके Paytm wallet मे मिल जायेंगे. दोस्तों अगर 24 hours में भी किसी कारणवश पैसे वापस नहीं मिल पाते तो Paytm Customer Care से संपर्क कर सकते हैं वह आप लोगों की सहायता जरुर करेंगे.
Paytm account kaise banaye?
Step 1. दोस्तों सबसे पहले आप अपने फोन पर आपको Paytm app इंस्टॉल करना है. Paytm एप आप लोगों के फोन में पहले से ही install है तो आप लोगों को इसे इंस्टॉल करने की ज्यादा जरूरत ही नहीं है. और अगर आप लोगों के पास Paytm application नहीं है तो दोस्तों आप लोग Paytm को प्ले स्टोर से असानी से डाउनलोड कर सकते हैं.
दोस्तों आप लोग इस सुविधा के लिए हमने आप लोगों को इसका लिंक भी दें दिया है. अगर आप नीचे दिए गए Download बटन पर click करके असानी से प्ले स्टोर से भी इसे डाउनलोड कर सकेंगे.
Step. 2 – अब आप लोग अपनी भाषा का सिलेक्शन करिये जिस भाषा में आप Paytm App को प्रयोग करना चाहते हैं.
Step 3. दोस्तों अब आप लोग Paytm App को खोलें अब आप लोग वहां पर अपना फोन नंबर दर्ज कीजिए.
अब Paytm में आप लोग वही फोन नंबर दर्ज कीजिए जो आप लोगों के उसी मोबाइल में पाड़ा हो जिसमें आप Paytm Application का प्रयोग करना चाहते हो.
क्योंकि उसी मोबाइल नंबर पर एक one time password आएगा जिसे आपको फौरन अगले Step में दर्ज करना पड़ेगा.
अगर आपका कोई भी बैंक खाता है तो वही फोन नंबर, आपके बैंक खाते से भी जुड़ा होना चाहिए अगर बैंक खाता नही है तो दिक्कत की बात बिल्कुल नही है.
Step 4. अब आप लोग Proceed बटन पर टच करिए और मांगे जाने वाले सभी Permissions को Allow कर दीजिए जिससे आप लोग Paytm application आपको one time password दर्ज कर सकें।
Step 5. मित्रोंअब आप लोगों के द्वारा दिए गए फोन नंबर पर one time password आएगा। जिसको sms बॉक्स में जाकर असानी से देख सकते हो। इसे Enter OTP वाले बॉक्स में दर्ज करें फिर नीचे confirm पर Tap कर दीजिये।
मित्रों इतना करते ही आप लोगों का Paytm Account तैयार हो जाएगा अब आप इसमें अपने बैंक खाते से पैसे Add करके इस्तेमाल में ला सकते हो. Paytm account में आप लोग अपने बैंक खाते को BHIM UPI से भी जोड़ सकते है जिससे आप लोग तेजी से ट्रांसेक्शन और आप लोग अपना बैंक बैलेंस देख पाओगे.
मित्रों आपका अकाउंट बन चूका है पर इसको अच्छे से इस्तेमाल करने के लिए आप लोगों को अपनी Profile को edit करना होगा.
दोस्तों Profile को edit करने पर जब भी कोई दूसरा व्यक्ती आपको पैसे send कर्ता है तो उसे ये confirm करने में बेहद ही सहूलियत रहती है की ये आप लोगों का ही खाता है, क्यों की जब सामने वाला मनुष्य आपका Paytm registered mobile नंबर डालता है तो उसे आप लोगों की Photo और नाम दिख जाता है.
दोस्तों आप लोग सबसे पहले तीन लाइन तथा बाद में Edit Profile के option पर क्लिक करके आप इस सेक्शन तक असानी से पहुंच सकते है तथा यहाँ जैसे Facebook और whatsapp पर profile फोटो अपलोड करते हो ठीक वैसे अपनी फोटो और नाम दर्ज कर सकते हैं.
मित्रों वहीँ अगर आप लोगों को Paytm मे अपना बैंक खाता खोलना है या आप लोग Paytm wallet मे पैसे save करके रखना चाहते है है तो आपको KYC करवाना जरूरी है. KYC करवाने के लिए आप लोग किसी भी जनसेवा केंद्र की मदद ले सकते हैं या फिर वीडियो कॉल के द्वारा भी kyc करवा सकते हैं.
Disclaimer – दोस्तों दिन प्रतिदिन Paytm Account kaise banaye के प्रोसेस में बदलाव होते रहते हैं अगर हमारी बतायी गयी प्रक्रिया से कुछ अलग आपको दिखाई देता है तो आप खुद समझ कर भर सकते हैं और अगर आपको समझ नहीं आता तो आप कमेन्ट मे पुंछ सकते हैं.
निश्कर्ष
तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Paytm account kaise banaye के बारे में पूरी जानकारी दी है अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया है तो शेयर जरूर करना और एक comment भी धन्यबाद…