Paradeep Phosphates शेयर प्राइस
Paradeep Phosphates Listing: मित्रों पारादीप फॉस्फेट्स का IPO आज मार्केट में लिस्ट हो चुका है. BSE पर यह स्टॉक 43.55 पैसे पर लिस्ट हो गया. जोकि इश्यू प्राइस से 3.69 पर्सेन्ट है. वहीं होता है , NSE पर share 44 रुपये पर लिस्ट हो गया है, जोकि अपर प्राइस बैंड से 2 रुपये या 4.76 फीसदी अधिक है. इस से निवेशकों को इस आईपीओ में करीब 5 फीसदी का लिस्टिंग फायदा हुआ है. Farming medicine कंपनी का आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 39-42 रुपये प्रति शेयर रखा गया था. के मैनेजिंग निवेशकों को इस शेयर पर लंबे समय के लिए पैसा इनवेस्ट करने की सलाह है.
दोस्तों देश की नॉन-यूरिया फर्टिलाइजर बनाने वाली दूसरी सबसे बिग कंपनी IPO के लिए 3 दिन तक खुला था. इश्यू 19 मई 2022 को बंद हो गया था. IPO के लास्ट दिन पारादीप फॉस्फेट का आईपीओ 1.75 गुना सब्सक्राइब हो चुका था. इसमें रिटेल कैटेगरी में इश्यू 1.37 गुना खरीदा गया था. वहीं, कुछ हिस्सा रिजर्व था. HNIs कोटा 0.82 फीसदी तथा QIBs हिस्सा 3.01 फीसदी भरा गया था.
आईपीओ में फ्रेश इश्यू के जरिए लायी की रकम का प्रयोग कंपनी गोवा में फर्टिलाइजर मैन्युफैक्चरिंग प्लांट को खरीदने के लिए करेगी, कर्ज चुकाने तथा कारोबारी कार्य के लिए करेगी. बता दें कि रूस तथा यूक्रेन के बीच हो रहे युद्ध के कारण से अप्रत्यक्ष तौर पर कंपनियों को लाभ मिल सकता है. रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण फर्टिलाइजर के निर्यात पर बढ़ा प्रभाव पड़ा है.
मित्रों स्वास्तिका इन्वेस्टमार्ट लिमिटेड के रिसर्च हेड संतोष मीणा कहते है कि पारादीप फॉस्फेट्स की 44 रुपये यानी इश्यू प्राइस से 5 फीसदी बढ़कर लिस्टिंग हो गयी है. सुस्त लिस्टिंग के कारण मार्केट का मौजूदा सेंटीमेंट और निवेशकों का नरम रिस्पांस भी कह सकते है. यह नॉन-यूरिया फर्टिलाइजर की एक बहुत बड़ी कंपनी है. फ़िलहाल , यह काफी रेग्युलेटेड इंडस्ट्री भी है. एग्रीकल्चर सेक्टर पर इसकी बहुत अधिक निर्भरता रहती है. मौसम के हालात का कंपनी के कारोबार पर सीधा असर भी पड़ता है और यह cycle है. लिस्टिंग के बाद इस शेयर मार्केट में निवेशक लॉन्ग टर्म के के लिए रख सकते हैं . वहीं, जिसने लिस्टिंग गेन के लिए खरीदा था, वे 40 रुपये पर स्टॉप लॉस लगा सकते हैं.
ये भी पढ़ें :-
Google pay account कैसे बनायें
Jupiter account open कैसे करें