OnePlus 10T 5G : दोस्तों आज ही वनप्लस ने अपना OnePlus 10T 5G स्मार्टफोन को लांच करने का ऐलान कर ही दिया है। OnePlus 10T 5G को दोस्तों 3 अगस्त को अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में लांच किया जाएगा। और दोस्तों साथ ही साथ इस फोन के OxygenOS 13 को भी कंपनी लॉन्च कर देगी। OxygenOS 13 की पहली फोटो और झलक OnePlus 10 Pro की लॉन्चिंग के दौरान दिखाई गई थी। दोस्तों ऑलवेज ऑन डिस्प्ले के अलावा जेन मोड भी इस ऑपरेटिंग सिस्टम में लगाया गया है.
अपने बयान में दोस्तों कंपनी ने कहा कि 2019 में oneplus 7t के बाद यह पहला ऐसा मौका है कि जिस मोबाइल फोन की ऑफलाइन लॉन्चिंग की जा रही है। अगर दोस्तों आप लोग इस इवेंट के लिए टिकट खरीदते हैं तो आप लोगों को OnePlus Nord Buds बिल्कुल मुफ्त में दिए जाएंगे. दोस्तों इस मोबाइल फोन की लॉन्चिंग का लाइव इवेंट कंपनी के सोशल मीडिया अकाउंट और यूट्यूब पर भी दिखाया जाएग.
OnePlus 10T 5G भारत में क्या है कीमत
OnePlus 10T 5G हमारे भारतीय मार्केट में दोस्तों लगभग 3000 से 4000 चीनी युआन यानी कि यानी कि दोस्तों 35000 से लेकर 45000 के बीच होने वाली है. एक एक दूसरी रिपोर्ट में यह भी बताया जा रहा है कि OnePlus 10T 5G कि हमारे देश में इसकी शुरुआती कीमत लगभग ₹50000 तक हो सकती है.
OnePlus 10T 5G स्पेसिफिकेशन क्या है
OnePlus 10T 5G मोबाइल में 6.7 इंच की Full HD+ एमोलेड डिस्प्ले लगी है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz आप लोगों को मिलने वाला है। मोबाइल में स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर है और इसमे 3 back camera हैं. जिसमें main lens 50 मेगापिक्सल का होने वाला है. मोबाइल में 4800mAh की battery लगी है. जो 150W की फास्ट चार्जिंग के साथ है। OnePlus 10T 5G को 16 जीबी LPDDR5 रैम तथा 512 जीबी UFS 3.1 स्टोरेज के साथ लाया गया है.
ये भी पढ़ें :
- Ghar baithe online paise kaise kamaye mobile se ( 100% सही 20+ तरीके जानिये) .
- TVS INSURANCE वाहन बीमा की पूरी जानकारी, TVS INSURANCE claim process and benefits.
- UWatchFree download HD movies and watch high quality tv serials free.
- Video dekh kar paise kaise kamaye | Best Top 7 Online earning App (100% Working).
- Percentage Kaise Nikale | सिर्फ 1 मिनट में प्रतिशत निकलने के तरीके.