Nupur Sharma Comment on Mohammad sahab
मित्रों बीजेपी की प्रवक्ता यानी पूर्व नूपुर शर्मा ने पैगंबर मोहम्मद साहब पर अपने दिए गए आपत्तिजनक टिप्पणी को विदेश मंत्रालय ने ‘व्यक्ति विशेष’ की टिप्पणी करार दिया है. दोस्तों विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बीते गुरुवार को ये साफ़ साफ़ कर दिया कि जो भी विवादित टिप्पणी दी गयी है, वह मात्र एक व्यक्ति विशेष की ही राय है, इसमे भारत सरकार का कोई हस्तक्षेप नहीं है. अरिंदम ने कहा कि जो भी इस्लामिक country ने इस मामले को उछाला है, उनको सही जवाब भी देंगे.
दोस्तों भारत की कुछ दिनों यात्रा पर आए हुए ईरान के विदेश मंत्री हुसैन आमिर अब्दुल्लाहियन की भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोवाल के साथ मीटिंग के समय पैगम्बर मोहम्मद साहब के खिलाफ गलत बयानी का मुद्दा रखे जाने की रिपोर्ट के मामले मे सवाल किया गया जिस चीज को लेकर ईरान के बयान में बताया गया है. कि ऐसी गलत बयानी करने वाले लोगों पर कठोर से कठोर कार्रवाई करने को कहा गया है. दोस्तों इस पर बागची कहते हैं कि उनकी समझ यह भी है कि जिस बयान का आप लोग जिक्र किया है वो वापस ले लिया जा चुका है.
मित्रों अरिंदम बागची ने ये भी कहा है कि हमने यह भी साफ़ कर दिया है. कि किसी भी इंसान का ट्वीट हमारी सर्कार की विचार धारा नहीं हैं. इस लिये हमने अपने सारे वार्ताकारों और प्रवक्ताओं को ये बात बता दी है.
मंदिर मे तोड़फोड़ के चलते पाकिस्तान को लिया सुनाया
दोस्तों आपको बता दें कि अरिंदम बागची ने बीते गुरुवार को ये बताया है कि इंडिया ASEAN देशों के साथ मिलकर एक रणनीतिक साझेदारी की 10वीं वर्षगांठ के अवसर पर तथा हमारे संबंधों की 30वीं वर्ष गांठ के मौके पर 16 और 17 जून विशेष आसियान तथा भारत के विदेश मंत्रियों की बैठक की मेजबानी करने वाला है। और इस दौरान अरिंदम ने पाकिस्तान को भी मंदिर में होने वाली तोड़फोड़ पर खरी खोटी सुना दी है। अरिंदम ने कहा कि पाकिस्तान के कराची में एक हिंदू मंदिर में होने वाली तोड़फोड़ की बात पर गौर भी किया है. ये धार्मिक अल्पसंख्यकों की हानि की एक बड़ी कड़ी है. और उनसे अल्पसंख्यकों की सुरक्षा का निवेदन भी किया है.
ये भी देखें :-
Nayanthara और shivan की शादी के वीडियो
फॅमिली के साथ कभी मत देखना ये वेब सीरीज
Mahima chaudhary ने ब्रेस्ट कैंसर से कैसे जीती जंग
मिताली राज ने क्यों लिया सन्यास